डीएनए हिंदी: सोना और चांदी में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी भाव (Gold Silver Price Today) में तेजी देखने को मिल रही है. वायदा बाजार में सोना 5(Gold Price Today) 0,400 रुपये प्रति दस ग्राम से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 200 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. विदेशी बाजारों की बात करें तो सोना और चांदी दोनों फ्लैट कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारों की मानें डॉलर 20 साल के हाई पर है. वहीं फेड भी आने वाले दिनों में में ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है, जिसकी वजह से कीमती मेटल पहले से ही काफी डिस्काउंट हो चुका है. ऐसे में रिबाउंड होने की कोशिश कर रहा है.
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
अमेरिका के कॉमेक्स बाजार में सोना और चांदी हरे निशान के बावजूद फ्लैट नोट पर कारोबार कर रहे हैं. पहले बात गोल्ड की तो कॉमेक्स के वायदा गोल्ड में 0.40 डॉलर की तेजी है और दाम 1,723 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि गोल्ड स्पॉट 0.19 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,712.38 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं चांदी वायदा 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 17.92 डॉलर प्रति ओंस पर है. वहीं सिल्वर स्पॉट के दाम 18.04 फ्लैट कारोबार कर रही है.
Petrol Diesel Price September 5, 2022: क्रूड ऑयल हुआ महंगा, जानें आपके शहर में कितने हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
भारत में सोना के दाम में उछाल
भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सोना 89 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 50,433 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज सोना 40 मिनट के कारोबारी सत्र के दौरान 50,471 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा. आज सोना 50,410 रुपये पर ओपन हुआ था और शुक्रवार को 50,368 रुपये पर बंद हुआ था. यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है कि सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है.
Pm Kisan Yojana: इस तारीख से पहले करीब 12 करोड़ किसानों के खातों में आएंगे पैसे, यहां पढ़े पूरी डिटेल
भारतीय वायदा बाजार में चांदी में भी तेजी
वहीं दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार में चांदी के दाम में भी उछाल देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के अनुसार चांदी सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर 143 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 53,165 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. आज सुबह चांदी 53,177 रुपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और कारोबारी सत्र के दौरान 53,252 रुपये प्रति किलोग्राम के दिन के हाई पर गई. वैसे शुक्रवार को चांदी 53,022 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.