शादी का सीजन शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. लग्न करीब आने के कारण सोने और चांदी की खरीदारी के लिए खरीदारों की भीड़ दुकानों में उमड़ने लगी है. ऐसे में बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में उछाल आया है. सोने के भाव में 700 रुपये तक का तेज उछाल आया है. जिसकी वजह से ज्यादातर शहरों में सोने का भाव 73,000 रुपये के पार चला गया है. वहीं, चांदी की कीमत में भी जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है.
जानें इन शहरों में सोने के दाम
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज की कीमत जानें तो 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 67,140 रुपये है. वहीं, 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 73,230 है. दिल्ली में आज का सोने 24 कैरेट सोने का दाम 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट के लिए 67,150 रुपये है. इसके साथ ही नोएडा में 22 कैरट का दाम 67,140 और 24 कौरेट का दाम 73,230 है. आगरा में सोने के भाव की बात करें तो 22 कैरट का दाम 67,140 है और 24 कैरट का दाम 73,230 है.
ये भी पढ़ें-टमाटर की कीमतों ने फिर रुलाया, दिल्ली में 80 पार पहुंचे दाम
चांदी के दामों में भी उछाल
भारत में आज एक किलो चांदी के दाम 93,300 रुपये तक पहुंच चुके हैं. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज एक किलो चांदी का रेट 93,300 रुपये है.
24 और 22 कौरेट में क्या है अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर बनाए जाते हैं, जबकि 24 कैरेट सोन से गहने नहीं बनाए जा सकते . इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.