Gold Silver Price: न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक सोना हुआ सस्ता, जानिए फ्रेश रेट 

सौरभ शर्मा | Updated:Jul 21, 2022, 10:35 AM IST

Gold-Silver Price: विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम में गिरावट आने से भारतीय वायदा बाजार में सोना 50 हजार रुपये से नीचे आ गया है. वहीं चांदी 55 हजार रुपये पर संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है. 

डीएनए हिंदी: अगले हफ्ते अमेरिकी फेड की मीटिंग होने वाली है. अनुमान है कि फेड की ओर से ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. जिसकी वजह से इंवेस्टर्स काफी घबराए हुए हैं. इस बात का असर सोना और चांदी की कीमत में देखने को मिल रहा है. विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम में गिरावट आने से भारतीय वायदा बाजार में सोना 50 हजार रुपये से नीचे आ गया है. वहीं चांदी 55 हजार रुपये पर संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है. जानकारों की मानें तो निवेशक फेड के फैसले से डरे हुए हैं, जिसकी वजह से निवेशक  सोना और चांदी में निवेश करने से कतरा रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक सोना और चांदी के कितने पर कारोबार कर रहे हैं.

न्यूयॉर्क में सोना और चांदी 
​न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना 10.10 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,707.60 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि गोल्ड स्पॉट 4.88 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,691.70 डॉलर प्रति ओंस पर है. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में चांदी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 18.49 डॉलर प्रति ओंस पर जबकि सिल्वर स्पॉट 0.49 फीसदी ​की गिरावट के साथ 18.59 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबर कर रही है. 

यूरोप और ब्रिटेन में सोना और चांदी 
यूरोपीय बाजारों में सोना और चांदी दोनों में गिरावट देखने को मिल रही है. यूरोप में सोना 11.17 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,655.92 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 18.20 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. ब्रिटेन के बाजार में सोना 5.15 पाउंड की गिरावट के साथ 1,411.10 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 0.55 फीसदी ​की गिरावट के साथ 15.51 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें:- पेट्रोल डीजल प्राइस में राहत जारी, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें आज के दाम

भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी 
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे आ गया है. सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर 236 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 49,989 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोना 49,950 रुपये प्रति दस ग्राम के निचले स्तर पर गया. वैसे आज सोना 50 हजार रुपये पर ओपन हुआ था. वहीं दूसरी ओर चांदी भी 467 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 55,198 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. कारोबारी सत्र के दौरान 55,071 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ लोअर लेवल पर आई. 

यह भी पढ़ें:- पैसा डूबने का बना महारिकॉर्ड, कनाडा और रूस की जीडीपी से भी ज्यादा गंवाई संपत्ति 

फेड ब्याज दरों के बढ़ने का डर 
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार अगले हफ्ते फेड की मीटिंग है. जिसमें पॉलिसी रेट्स 0.75 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है. जिसकी वजह से निवेशकों में काफी डर बना हुआ है. साथ ही सोना और चांदी की डिमांड में कमी देखने को मिल रही है. भारत की बात करें तो इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से डिमांड में असर देखने को मिला है. जिसकी वजह से दाम में कमी देखने को मिल रही है. भारत में सोना 49,500 से नीचे जा सकता है. जबकि चांदी में भी 1000 रुपये से 1500 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

gold silver price gold price today Silver Price Today fed rate hike