Gold Silver Upcoming Price: दीवाली तक सोने के भाव में होगा 2,500 रुपये तक का इजाफा! पढ़ें खास रिपोर्ट 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 14, 2022, 01:22 PM IST

Gold Silver Price Prediction: दीवाली को आने में 40 दिन बाकी है और इस दौरान देश में सोना और चांदी में 5 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है. 

डीएनए हिंदीः फेस्टिव सीजन शुरू होने को है, जिसमें सोना और चांदी की डिमांड (Gold And Silver Demand) में इजाफा होता है, जिसकी वजह से कीमत में भी तेजी देखने को मिलती है. दीवाली (Diwali 2022) को अभी 40 दिन बाकी है. इस दौरान सोना और चांदी की खूब खरीदारी होगी. कई लोग निवेश के लिहाज से भी सोना और चांदी को खरीदेंगे. अब सवाल यह है कि इन 40 दिनों में सोना और चांदी के दाम (Gold And Silver Price) में कितना इजाफा देखने को मिल सकता है? डीएनए मनी ने जब इस मामले में दिल्ली और मुंबई के एक्सपर्ट से बात की तो पता चला कि सोना और चांदी से 40 दिनों में 5 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. आसान भाषा में बात करें तो सोने पर प्रति दस ग्राम निवेशकों को 2,500 रुपये तक का फायदा हो सकता है.

सोने के भाव में आ सकती है 2,500 रुपये की तेजी 
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर और मुंबई बेस्ड कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि आने वाले 40 दिनों में सोना और चांदी के दाम में 5 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है. वास्तव में आने वाले दिनों में फेड की मीटिंग होने वाली है और महंगाई के आंकड़ें जो देखने को मिले हैं उसकी वजह से कीमती धातुओं में दबाव बना रह सकता है. उन्होंने आगे कहा कि फेस्टिव सीजन शुरू होने की वाला है और डिमांड पहले सालों के मुकाबले बेहतर बनी रह सकती है. 

चांदी की कीमत में 2,800 रुपये से ज्यादा की तेजी की उम्मीद 
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट कमोडिटी एंड करेंसी अनुज गुप्ता का कहना है कि आने वाली दीवाली तक चांदी के दाम में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. 5 फीसदी का मतलब है कि चांदी के दाम 60 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकते हैं. देश के ग्रामीण इलाकों में सोने के साथ चांदी की डिमांड रहती है, जिसकी वतह से कीमतों में तेजी बनी रह सकती है. साथ फेस्टिव सीजन में चांदी के बने गिफ्ट का भी काफी चलन होता है. जिसका असर कीमतों में देखने को मिल सकता है. 

बीते एक महीने में क्या रहा सोने का हाल 
बीते एक महीने में सोने ने निगेटिव रिटर्न दिया है. आंकड़ों पर बात करें तो 16 अगस्त को सोने का भाव 51,837 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो आज गिरकर 50 हजार के करीब आ गया है. इसका मतलब है कि इस दौरान सोने की कीमत में 1,837 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है. निवेशकों को इस दौरान 3.54 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है. जानकारों की मानें तो फेड की मीटिंग तक उम्मीद है कि सोने के भाव में उतार चढ़ाव बना रहे. 

Petrol Diesel Price September 14, 2022: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, यहां पढ़ें आपके शहर में कितने हुए दाम 

एक महीने में चांदी में आई गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी बीते एक महीने में अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. आंकड़ों के अनुसार एक महीने पहले यानी 16 अगस्त को चांदी का भाव 58,827 रुपये प्रति किलोग्राम था जो गिरकर आज 56,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. इस दौरान चांदी के भाव में 2,177 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है. निवेशकों को इस दौरान 3.87 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है.

आज विदेशी बाजारों का क्या है हाल 
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों की बात करें तो सोना और चांदी के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना वायदा 5.50 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,711.90 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम 1702.48 डॉलर प्रति ओंस पर फ्लैट कारोबार कर रहे हैं. चांदी की बात करें तो वायदा भाव करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 19.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं सिल्वर स्पॉट का भाव 19.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.