Google Layoffs: 12 हजार नहीं डेढ़ लाख लोगों की नौकरियां खाएगा गूगल, इन्वेस्टर के खत से हुआ खुलासा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 24, 2023, 06:44 PM IST

Google Office

Google job cuts: गूगल के मुख्य निवेशक क्रिस्टोफर हॉन ने सुंदर पिचाई को लेटर लिखकर 20% कर्मचारी हटाने को कहा है.

डीएनए हिंदी: Google Jobs News- गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) ने अपने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर दी है, जो उसके कुल कर्मचारियों का 6 फीसदी हिस्सा है. इसके बावजूद दुनिया के सबसे पॉपुलर सर्च इंजन के निवेशक संतुष्ट नहीं हैं. गूगल के सबसे बड़े निवेशक ब्रिटिश हेज फंड (Hedge Fund) बिलियनेयर क्रिस्टोफर हॉन (Christopher Hohn) ने 1.5 लाख कर्मचारी हटाने को कहा है, जो उनकी नजर में गूगल के 'ओवरपेड वर्कर्स' हैं. इसके लिए क्रिस्टोफर ने गूगल व अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) को पत्र लिखकर कंपनी के कुल 20%कर्मचारियों को हटाने की सलाह दी है. 

पढ़ें- छंटनी से बढ़ीं भारतीयों की मुश्किल, अमेरिका में रहने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष

20 जनवरी को लिखा था पत्र

क्रिस्टोफर हॉन का यह लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. 20 जनवरी को लिखे पत्र में पिचाई को 12,000 कर्मचारी हटाने के लिए बधाई दी गई है. क्रिस्टोफर ने कहा कि गूगल के 12,000 कर्मचारी  हटाना सही दिशा में उठाया कदम है, लेकिन इससे साल 2022 में बड़े पैमाने पर बढ़ाई गई कर्मचारियों की संख्या वापस नहीं होती. आखिरकार मैनेजमेंट को इससे आगे जाने की जरूरत है.

पढ़ें- Amazon, Microsoft के बाद अब Google ने भी शुरू किया नौकरी खाने वाला ट्रेंड, 6 पॉइंट्स में समझे क्यों हुआ ऐसा

क्रिस्टोफर ने कहा, कंपनी ने पिछले पांच साल में अपने कर्मचारियों की संख्या दोगुनी की है. मैनेजमेंट को इसमें कम से कम 1.5 लाख कर्मचारी कम करने की जरूरत है, ताकि अल्फाबेट का हेड काउंट साल 2021 के आखिरी महीनों के बराबर हो सके. इसके लिए कर्मचारियों की संख्या में कुल 20% कटौती करने की जरूरत है.

पढ़ें- Google Layoffs: गूगल से निकाले गए कर्मचारियों को क्या देगी कंपनी, पेंशन-सैलरी को लेकर क्या है स्कीम, जानिए सबकुछ

'मुआवजे' पर भी विचार करने की जरूरत

क्रिस्टोफर ने सुंदर पिचाई को छंटनी के बाद हटाए जा रहे कर्मचारियों को मिल रहे 'मोटे मुआवजे' पर भी विचार करने की जरूरत बताई है. उन्होंने गूगल को स्टॉक आधारित पेमेंट्स को मॉडरेट करने की भी जरूरत बताई है.

पढ़ें- Bomb Threat In Flight: 190 यात्री लेकर जा रहा था विमान, फाइटर जेट्स ने घेरा, सुनसान इलाके में उतारा, जानिए पूरा मामला

कौन हैं क्रिस्टोफर हॉन, इस कारण हुए थे चर्चित

क्रिस्टोफर हॉन ब्रिटिश निवेशक हैं, जिन्होंने साल 2003 में लंदन स्थित हेज फंड चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट की स्थापना की थी. फोर्ब्स के मुताबिक, हॉन की कुल संपत्ति 7.9 अरब डॉलर की मानी जाती है. द टेलीग्राफ के मुताबिक, हॉन की कंपनी ने गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट में कुल 6 अरब डॉलर का निवेश कर रखा है. हॉन पिछले साल उस समय पूरी दुनिया में चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने अपने लिए 15 लाख यूरो प्रति दिन की सैलरी घोषित कर दी थी. 

पढ़ें- Pakistan School Girls Viral Video: सोशल मीडिया पर छाया लाहौर का ये स्कूल, जानिए क्यों ट्रेंड हुआ लड़कियों का वीडियो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Alphabet Google Layoff sundar pichai Google Lay Off Alphabet Layoff Google CEO