Lakhpati Didi: 2 करोड़ दीदियां बनेंगी लखपति, समझिए क्या है मोदी सरकार की नई योजना

मनीष कुमार | Updated:Aug 16, 2023, 12:49 PM IST

Lakhpati Didi: पीएम मोदी ने ग्रामीण महिलाओं घोषणा करते हुए कहा कि सरकार गांवों की दो करोड़ बहनों को लखपति बनाने की योजना बना रही है. आइए समझते हैं क्या है सरकार की रणनीति.

डीएनए हिंदी: स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ (Independence Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को देश के नाम भाषण दिया. इसके बाद उन्होंने देश की ग्रामीण महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि सरकार ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ बहनों को लखपति बनाने की योजना बना रही है. इस उद्देश्य के लिए स्वयं सहायता समूहों की 15,000 महिलाएं कृषि में ड्रोन के उपयोग का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी. इसके लिए महिलाओं को ड्रोन की मरम्मत और संचालन दोनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. सरकार कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के उपयोग पर बहुत जोर दे रही है और यह कार्यक्रम उसी में फिट बैठता है.

लाल किले से पीएम ने दी गुड न्यूज
लाल किले से दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने ग्रामीण विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर विशेष जोर दिया. उन्होंने दावा किया कि ड्रोन का संचालन महिला स्वयं सहायता संगठन करेंगी. इन संगठनों में 10 करोड़ महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: अब पूरा होगा अपने घर का सपना, किरायेदारों और झुग्गीवासियों को पीएम मोदी ने दी खुशखबरी

हर संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढाने की तैयारी
पीएम मोदी ने कहा कि यदि आप महिला स्वयं सहायता समूहों वाले किसी गांव में जाते हैं, तो आपको बैंक दीदी, आंगनवाड़ी दीदी और दवाएं वितरित करने वाली दीदीयां मिलेंगी. उन्होंने आगे कहा कि मेरा वर्तमान लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में दो करोड़ लखपति बहनें या दीदीयां तैयार करना है. पीएम मोदी के मुताबिक सरकार हजारों स्वयंसेवी संगठनों को ड्रोन मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि कृषि कार्यों के लिए ड्रोन सेवाओं के उपयोग पर सरकार द्वारा वर्तमान में विचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Aptech के CEO अनिल पंत का निधन, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी

ड्रोन पायलट बनेंगी महिलाएं 
अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihoods Mission) में लखपति दीदी स्कीम भी शामिल है. इसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है और छोटे व्यवसाय शुरू करने का के लिए सपोर्ट किया जाता है. ड्रोन उड़ान कार्यक्रम (drone flight program) के तहत महिलाओं को ड्रोन के संचालन और रखरखाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा. खेती में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए सरकार ने अप्रैल में एसओपी जारी की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Lakhpati Didi Modi Goverment pm modi