GST कलेक्शन ने भरा सरकार का खजाना, फरवरी में मिला 1,68,337 करोड़ रुपये का रेवेन्यू

Written By रईश खान | Updated: Mar 01, 2024, 05:47 PM IST

GST Collection February 2024

GST Collection Data: वित्त मंत्रालय ने कहा कि फरवरी 2024 में जीएसटी कलेक्शन 12.5 फीसदी के उछाल के साथ 1,68,337 करोड़ रुपये रहा है.

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू लेनदेन बढ़ने से फरवरी 2024 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स से काफी मुनाफा हुआ है. पिछले महीने सरकार को GST कलेक्शन 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.   इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में कुल सकल जीएसटी कलेक्शन 18.40 लाख करोड़ रुपये हो चुका है.

यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के टैक्स कलेक्शन से 11.7 प्रतिशत अधिक है. चालू वित्त वर्ष में औसत मासिक ग्रोस कलेक्शन 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष के 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फरवरी, 2024 में जीएसटी से सरकार को 1,68,337 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है, जो 2023 के समान महीने की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है.

टैक्स कलेक्शन में इस बढ़ोतरी के पीछे घरेलू लेनदेन से शुल्क में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि और वस्तुओं के आयात से जीएसटी में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि की अहम भूमिका रही है. FY22-23 में एवरेज मंथली ग्रोस कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये था, जोकि FY 2023-24 में 1.67 करोड़ रुपये पर दर्ज हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.