Happy Birthday Warren Buffet: वो 25 बातें जो बदल देंगी आपकी जिंदगी 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 30, 2022, 12:26 PM IST

Happy Birthday Warren Buffet: वॉरेन बफे दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में तो हैं ही साथ ही दुनिया के बड़े दानवीरों में भी शामिल हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी काफी संपत्ति दान की है. आइए उनके 92वें जन्मदिन के अवसर पर वारेन बफे के कुछ प्रसिद्ध और प्रेरणादायक बातें आपके सामने रख रहे हैं.

डीएनए हिंदी: वारेन बफेट (Happy Birthday Warren Buffet), जिन्हें दुनिया के सबसे बड़े निवेशक के रूप में भी जाना जाता है, का जन्म वर्ष 1920 में 30 अगस्त को ओमाहा, नेब्रास्का में महामंदी के दौरान हुआ था. बफेट मल्टी नेशनल कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के अध्यक्ष और सीईओ हैं. बफेट की व्यापार और निवेश में रुचि है किसी से नहीं छिपी है. जब वे काफी छोटे थे तब उन्होंने व्यवसाय और निवेश के कांसेप्ट्स को सीखना और समझना शुरू कर दिया था. कॉलेज में आने के बाद भी उन्होंने उनके बारे में सीखना जारी रखा. वॉरेन बफे दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में तो हैं ही साथ ही दुनिया के बड़े दानवीरों में भी शामिल हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी काफी संपत्ति दान की है. आइए उनके 92वें जन्मदिन के अवसर पर वारेन बफे के कुछ प्रसिद्ध और प्रेरणादायक बातें आपके सामने रख रहे हैं, जो आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल सकते हैं. 

कारोबार लेकर क्या दिया सबक 

यह भी पढ़ेंः- Reliance Retail and Jio IPO को लेकर मुकेश अंबानी ने क्या दी जानकारी

निवेश को लेकर क्या कहते हैं वॉरेन बफे 

यह भी पढ़ेंः- Multibagger Stock: 9 रुपये शेयर ने निवेशकों को बना दिया करीब 16 करोड़पति का मालिक, जानें कंपनी क्या करती है काम

लाइफ के बारे में वॉरेन बफे ने कही यह बातें 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

warren buffett Warren Buffett Net Worth Warren buffet birthday Warren buffet Quotes