अगस्त की शुरुआत के साथ ही सोने की चमक भी लगातार बढ़ती जा रही है. देशभर में सोने-चांदी के रेट्स में मामूली बदलाव आया है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 64,850 रुपये है. बीते दिन 64,960 भाव था. यानी आज Rate में मामूली बदलाव हुआ है. 24 कैरेट सोने की कीमत आज 70,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 70,850 रुपये था. हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें बढ़ेंगी.
सोने के दाम में उछाल
सोने-चांदी का दाम हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता-बढ़ता रहता है. रविवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 70,730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत 64,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में आज बदलाव हुआ है. आज एक किलो चांदी का रेट 83,500 है.
ये भी पढ़ें-DA Hike: सरकारी कर्मचारी दूर कर लें कंफ्यूजन! इन आंकड़ों से पता चल जाएगा कितना बढ़ रहा डीए
हॉलमार्क का रखें ध्यान
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.