Adani Group के आरोपों पर Hindenburg का पलटवार, 'राष्ट्रवाद के पीछे नहीं छिप सकता फ्रॉड'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 30, 2023, 01:11 PM IST

Adani Vs Hindenburg: अडानी समूह ने आरोप लगाए थे कि हिंडनबर्ग ग्रुप भारतीय कंपनियों के खिलाफ साजिश के तहत काम कर रहा है.

डीएनए हिंदी: हिंडेनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को आर्थिक तौर पर बड़ा झटका दिया है जिसके बाद से लगातार अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर्स में गिरावट आई है. ऐसे में अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों की एक रिपोर्ट के जरिए हिंडनबर्ग की रिसर्च को भारत विरोधी बताया था जिसको लेकर अब एक बार फिर हिंडनबर्ग ने पलटवार किया है और कहा है कि राष्ट्रवाद की आड़ लेकर धोखाधड़ी को छिपाया नहीं जा सकता है. बता दें कि अडानी ग्रुप के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के चलते भारतीय शेयर मार्केट गिरा है और अडानी ग्रुप से संबंधित शेयर्स से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक के शेयर औंधे मुंह गिरे हैं. 

हिंडनबर्ग ने अपनी रिसर्च पर अडानी ग्रुप के जवाब को लेकर सवाल उठा दिए हैं. रिसर्च संस्थान ने कहा है कि अडानी समूह ने जितने भी सवालों के जवाब दिए वे बड़े पैमाने पर निष्कर्षों की पुष्टि नहीं करते है और कंपनी के बयानों में प्रश्नों से बचने की कोशिश की गई हैं.

Adani Group के संकट में होने से LIC और SBI के निवेशकों पर कैसे पड़ने वाला है असर, आम आदमी जरूर समझें पूरी बात

Adani Group राष्ट्रवाद के पीछे न छिपाए फ्रॉड

गौरतलब है कि अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट को लेकर अपने जवाब में कहा है कि ये भारत देश, उसके संस्थान और विकास की कहानी पर सोच-समझकर किया गया हमला है. इसको लेकर हिंडनबर्ग ने कहा है कि राष्ट्रवाद के पर्दे के पीछे किसी भी तरह के फ्रॉड को छिपाया नहीं जा सकता है. 

आपको बता दें कि हिंडनबर्ग ने 106 पन्नों की एक रिपोर्ट पब्लिश की थी जिसमें अडानी ग्रुप में कई तरह की अनियमितताओं के दावे किए गए थे और संस्था पर फ्रॉड के आरोप लगाए गए थे.  इसके चलते अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अचानक चौथे से सातवें स्थान पर खिसक गए थे. साथ ही उनकी कंपनी से जुड़े सभी शेयर्स तेजी से गिरे थे. 

गरीबों के लिए वरदान है ये योजना, बिना गारंटी के मिलता है लोन, ऐसे शुरू करें बिजनेस  

भारत को लेकर किया बोला Hindenburg

वहीं भारत विरोधी होने के आरोपों को लेकर हिंडनबर्ग ने कहा है कि वह मानता है कि कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र और एक रोमांचक भविष्य के साथ एक उभरती हुई महाशक्ति है, पर यह अडानी समूह है जो इसके विकास की गाथा को बाधित कर रहा है. हिंडनबर्ग ने कहा है कि ‘धोखाधड़ी’ को राष्ट्रवाद या उसमें लिपटी प्रतिक्रिया से प्रभावित नहीं किया जा सकता है. हिंडेनबर्ग ने अडानी समूह पर बैंकिंग सेक्टर से फ्रॉड करने के भी आरोप लगाए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.