डीएने हिंदी: हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा (SP Hinduja) का बुधवार को लंदन में निधन हो गया. एसपी हिंदुजा अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे. उन्होंने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. हिंदुजा परिवार के एक प्रवक्ता ने उनके निधन की सूचना दी. हिंदुजा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
Hinduja Group के प्रवक्ता ने कहा, 'गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हिंदुजा समेत समस्त हिंदुजा परिवार बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा है कि परिवार के मुखिया और हिंदुजा समूह के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का निधन हो गया है.’ भारतीय मूल के हिंदुजा ने ब्रिटेन की नागरिकता ले ली थी और वह लंदन में ही रह रहे थे.
2020 में 16 बिलियन डॉलर थी Hinduja Group की संपत्ति
संडे टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 की दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में हिंदुजा ब्रदर्स की कुल संपत्ति 16 बिलियन डॉलर थी. हिंदुजा ग्रुप का कारोबार बैंकिंग, स्वास्थ्य, हॉस्पिटैलिटी, पावर और ऑटोमोटिव से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, DA/DR बढ़कर हो जाएगा 42%
कौन हैं SP Hinduja?
नवंबर 1935 में एसपी हिंदुजा का जन्म भारत में करांची हुआ था. आजादी से पहले पाकिस्तान का करांची भारत का हिस्सा हुआ करता था. श्रीचंद परमानंद के 4 बेटे हैं. हिंदुजा 2022 में यूके के सबसे अमीर व्यक्ति थे. उनका Hinduja Group दुनिया के 38 देशों में फैला है. इस कंपनी में करीब डेढ़ लाख कर्मचारी काम करते हैं. हिंदुजा ग्रुप की स्थापना श्रीचंद परमानंद ने 1914 में की थी. शुरुआत में यह कमोडिटी ट्रेडिंग बिजनेस में था. लेकिन बाद में कई सेक्टर में इसका कारोबार फेल गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.