HDFC Bank से होम लोन लेने वालों को देनी होगी बढ़ी हुई EMI, बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 09, 2022, 11:05 PM IST

HDFC Bank ने होम लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी है जिससे लोगों की जेब पर एक बड़ा असर पड़ने वाला है.

नई दिल्ली: महंगाई के चलते आम आदमी को लगातार झटके लग रहे हैं. ऐसे में बैंक भी लगातार लोन की ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर यह है कि अगर आपने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से होम लोन लिया हुआ है, तो अब आपको बढ़ी हुई ईएमआई (EMI) देनी होगी. बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरों (HDFC Bank Home Loan Rate) को बढ़ा दिया है. 

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने गुरुवार को अपनी हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. नई दर 10 जून, 2022 से लागू हो जाएगी. बैंक की होम लोन पर ब्याज दरें 7.55 फीसद से शुरू होती हैं. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद बैंक ने ब्याज दर में इजाफा किया है. गौरतलब है कि हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 फीसद की वृद्धि की है. 

HDFC Bank ने RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे से ठीक पहले मंगलवार को भी ब्याज दरें बढ़ाई थीं. बैंक ने मंगलवार को ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. वहीं बैंक ने सात जून से अपनी कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (MCLR) को 0.35 फीसदी बढ़ा दिया है. 

RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, अब खाताधरकों को कैसे मिलेगा पैसा?

HDFC बैंक इस फैसले के बाद बैंक की एक साल की एमसीएलएल 7.50 फीसदी से बढ़कर 7.85 फीसदी हो गई हैय वहीं, एक दिन की एमसीएलआर 7.15 फीसदी से बढ़कर 7.50 फीसदी और तीन साल की एमसीएलआर 7.70 फीसदी से 8.05 फीसदी हो गई है.

Inflation Alert: भारतीय रुपये पर पड़ रहा Crude Oil की कीमतों में उछाल का असर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.