ICICI Bank FD Rate: 6 दिनों में दूसरी बार किया एफडी दरों में इजाफा 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 22, 2022, 02:53 PM IST

ICICI Bank FD Rate: RBI ने बीते दो महीनों में रेपो दरों में 90 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. जिसके बाद आरबीआई की रेपो दरें 4.90 फीसदी पर आ गई हैं.

डीएनए हिंदी: सिर्फ छह दिन पहले फिक्स्ड डिपोजिट ब्याज दरें बढ़ाने के बाद, प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank FD Rate )  ने एक बार फिर से 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. प्राइवेट बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर एफडी दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की है और संशोधित दरें आज यानी 22 जून 2022 से लागू हो गई हैं. आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) ने बीते दो महीनों में रेपो दरों (Repo Rate) में 90 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. 40 बेसिस प्वाइंट्स मई के महीने में बढ़ाए थे और 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा जून के महीने में किया गया था. जिसके बाद आरबीआई की रेपो दरें 4.90 फीसदी पर आ गई हैं. जिसके बाद से बैंकों ने उधार दरों के साथ जमा दरों में भी बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी है.  

आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बैंक द्वारा सभी टेन्योर के लिए दी जाने वाली एफडी दरें अब 2.75 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत तक के लिए हैं. प्राइवेट लेंडर ने एफडी पर 185 से एक वर्ष से कम अवधि और एक वर्ष से दो वर्ष की अवधि के लिए एफडी दरों में इजाफा किया है. 

गेहूं से लेकर मसालों तक के दाम में बड़ी गिरावट, देखें कितनी कम हुई महंगाई

आईसीआईसीआई बैंक एफडी रेट 

ICICI BANK Fixed deposit RBI Repo Rate