Twitter पर बिना डरे करें पोस्ट, आपकी कंपनी ने किया पंगा तो Elon Musk देंगे आपका साथ

मनीष कुमार | Updated:Aug 07, 2023, 07:20 AM IST

Elon Musk Tweet: अब ट्विटर पर खुलकर लिखें अपने दिल की बात, अगर आप के मालिक ने की दिक्कत तो कानूनी खर्चा उठाएंगे एलन मस्क.

डीएनए हिंदी: दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन Tesla और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) आए दिन अपने ट्वीट के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसके बाद फिर एक बार उन्हें ट्विटर पर वाहवाही मिलना शुरू हो गई है. आपको बता दें कि उनके ट्वीट को 1 लाख 18 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट और 6.6 लाख से ज्यादा लाइक किया जा चुका है. आइए आपको बताते हैं ऐसा क्या है उनके इस नए ट्वीट में जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

हम उठाएंगे कानूनी कार्रवाई का खर्चा
एलन मस्क (Elon Musk Tweet) ने कल शाम ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यदि आप ट्विटर पर कुछ पोस्ट करते हैं या लाइक करते हैं या फिर शेयर करते हैं और उस पर आपका एंपलॉयर आपके साथ बदसलूकी या दूर व्यवहार करता है. यही नहीं अगर वह आपको नौकरी से निकाल देने की धमकी देता है तो ऐसे में एलन मस्क आपकी कानूनी कार्रवाई का खर्चा उठाएंगे'.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही सैलरी में बढ़ा सकती है DA

एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा?
अक्सर ऐसा होता है कि कुछ कंपनियों में नौकरी करने वाले लोगों पर कुछ दबाव बनाया जाता है या फिर आपसी रंजिश के चलते उन को नौकरी से निकालने के अलग-अलग बहाने ढूंढे जाते हैं. कई बार उनके सोशल मीडिया को मॉनिटर भी किया जाता है. आपको बता दें एलन मस्क चाहते हैं कि ट्विटर लोग खुलकर अपनी बात लिखे या अपने विचारों को व्यक्त करें. शायद इसलिए उन्होंने कहा कि अगर आपके द्वारा लिखी किसी पोस्ट या लाइक से आपका एंपलॉयर आप पर कोई स्ट्रिक्ट एक्शन लेता है ऐसे में कानूनी कार्रवाई का खर्चा में स्वयं उठाएंगे.

ये भी पढ़ें: 5000 रुपये किलो तक बिकती है ये हल्दी, ऐसे शुरू करें इसका बिजनेस

ट्विटर बना एक्स
एलन मस्क ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर को खरीद लिया था और हाल ही में इसका नाम चेंज करके एक्स (X) कर दिया है. एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद कई सारे यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

twitter Elon Musk