Income Tax Return: समय से पहले आईटीआर फाइल करने के मिलते हैं ये 7 फायदे 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 29, 2022, 06:35 PM IST

Income Tax Return समय से पहले दाखिल करने के आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं, जिसमें लोन के प्रोसेसिंग में तेजी, वीजा पाने में आसानी, हाई लाइफ इंश्योरेंस कवर शामिल हैं. 

डीएनए हिंदी: इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने की आखिरी तारीख सिर पर आ गई है. अगर आपने अभी रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो अभी कर दें. सरकार पहले ही इस बात के संकेत दे चुकी है कि इस बार आईटीआर (ITR Filing) दाखिल करने की ड्यू डेट को आगे नहीं खिसकाया जाएगा. मतलब साफ है कि अगर आप 31 जुलाई के बाद रिटर्न दाखिल करते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा. वैसे ट्विटर पर रिटर्न की डेट एक्सटेंड (Extend Return Date) करने का कैपेंन चलाया जरूर जा रहा है, लेकिन इसका फायदा मिलेगा या नहीं यह अभी नहीं कहा जा सकता है. वैसे इनकम टैक्स रिटर्न को समय भरते हैं तो आपको कई तरह के फायदे भी मिलते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इनकम टैक्स रिटर्न भरने के किस तरह के फायदे मिलते हैं. 

समय पर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बेनिफिट 
1. हाई लाइफ इंश्योरेंस कवर

आपका आईटीआर आपको हाई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कवर प्राप्त करने में सक्षम बना सकता है. यदि इंश्योरेंस प्रोवाइडर मानते हैं कि आप टैक्स चोरी करते हैं तो तो वे आपको यह बेनिफिट ना देने का भी फैसला ले सकते हैं. 

2. लोन प्रोसेसिंग में तेजी 
यदि आप लोन मांग कर रहे हैं तो पिछले तीन वर्षों के आईटीआर फाइलिंग डॉक्युमेंट्स की जरुरत होती है. इससे बैंक के लिए आपकी वित्तीय स्थिति और लोन रीपेमेंट कैपेसिटी मूल्यांकन करना आसान हो जाएगा. इन दस्तावेजों को जमा करके आपके लोन की प्रोसेसिंग पीरियड को बढ़ाया जा सकता है. क्रेडिट कार्ड प्रोसेसिंग के लिए भी यही तरीका है. 

Income Tax Return: इस साल मिले एरियर पर कैसे बचाए टैक्स, जानें यहां 

3. थर्ड पार्टी एक्सीडेंटल क्लेम 
मान लीजिए कि आप एक्सीडेंट की की स्थिति मे इंश्योरेंस क्लेम करना चाहते हैं. जिसके लिए कानूनी कार्रवाई करने से पहले बीमा कंपनियों को आपके आईटीआर प्रमाणों की आवश्यकता होती है. यदि आप आईटीआर फैक्ट्स को शामिल नहीं करते हैं तो आपका क्लेम अमाउंट कम हो सकती है. परिस्थितियों के आधार पर आपके क्लेम को संभावित रूप से अस्वीकार किया जा सकता है.

4. क्विकर वीजा एप्लीकेशन 
अगर आप विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके लिए आपको पहले वीजा लेना होगा. इसके लिए आपको आईटीआर प्रूफ भी पेश करने होंगे. यह सुनिश्चित करने के लिए है कि आपके पास एक स्टेबल फाइनेंशियर स्टेटस है. यदि आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करना चाहते हैं तो वीजा के लिए आवेदन करते समय आपका सबसे हालिया टैक्स रिटर्न जमा करना होगा.

5. स्टार्टअप के लिए पूंजी प्राप्त करना
आपको बाहरी सोर्स जैसे पूंजीपतियों या निवेशकों से धन की आवश्यकता हो सकती है. ये निवेशक व्यवसाय की वित्तीय स्थिरता और लाभप्रदता का मूल्यांकन करने के लिए आपके आईटीआर की बारीकियों के बारे में पूछताछ कर सकते हैं. वे आपके आईटीआर फॉर्म का उपयोग करके भी ऑडिट रिपोर्ट में डाटा को क्रॉस-चेक कर सकते हैं.

Aadhaar Card Update: इस तरह से चेंज कर सकते हैं आधार कार्ड पर लगी फोटो, जानिए पूरा प्रोसेस 

6. फ्रीलांसर्स और इंडीपेंडेंट प्रोफेशनल्स के लिए बेनिफिट 
सेल्फ इंप्लॉयड  या इंडीपेंडेंट फ्रीलांसर्स को फॉर्म 16 प्राप्त नहीं होता है. उनका आईटीआर अक्सर एकमात्र रिकॉर्ड होता है जो दर्शाता है कि उन्होंने इनकम टैक्स जमा किया है. इस सबूत के बिना, वे वित्तीय बाधाओं और फाइनेंशिल इश्यू में भाग सकते हैं.

7. घाटे को आगे बढ़ाने में मदद करता है
एक वित्तीय वर्ष से किसी व्यक्ति या कंपनी के नुकसान को, यदि आवश्यक हो, अगले में ले जाया जा सकता है. इस तरह के नुकसान को व्यापार और पेशे की कमाई और लाभ या ष्पूंजीगत लाभ से आय के तहत रिपोर्ट किया जा सकता है. लेकिन केवल अगर आपने समय सीमा से पहले अपना आईटीआर जमा किया है, तो आप इस लाभ के लिए पात्र होंगे. यदि आप डेडलाइन के बाद फाइल करते हैं तो नुकसान आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है.

नियत तारीख को या उससे पहले दाखिल न करने के लिए जुर्माना
समय सीमा के बाद रिटर्न जमा करने पर टैक्सपेयर से लेट फाइलिंग चार्ज वसूला जाता है. 1961 के आयकर अधिनियम की धारा 234 एफ 5,000 रुपये का जुर्माना लगाती है. हालांकि, 5 लाख रुपये तक की कुल आय वाले छोटे टैक्सपेयर्स के लिए देर से आईटीआर फाइल करते हैं तो उन पर एक हजार रुपये से ज्यादा फाइन नहीं लगता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

income tax return Income Tax Return Benefits income tax return date Income Tax Return Deadline