Independence Day 2023: अब पूरा होगा अपने घर का सपना, किरायेदारों और झुग्गीवासियों को पीएम मोदी ने दी खुशखबरी

| Updated: Aug 15, 2023, 10:29 AM IST

Independence Day 2023: आजादी की 77वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किराएदारों और झुग्गीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. आइए बताते हैं क्या है वो गुड न्यूज.

डीएनए हिंदी: आज के दौर में हर कोई अपना घर बनाना चाहता है, लेकिन पैसों की कमी के कारण अक्सर लोग अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में लोग किराए के घरों में रहने को मजबूर हैं. ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से खुशखबरी दी है. देश की आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर उन्होंने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कमजोर और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एक योजना लेकर आने वाली है. इस नई योजना के तहत केंद्र सरकार ने इन लोगों को होम लोन पर लगने वाले हजारों रुपये के ब्याज से राहत देने का फैसला किया है. इससे किराएदारों और झुग्गीवासियों के अपने घर को बनाने का सपना पूरा हो पाएगा.

गरीब लोगों को पीएम मोदी का तोहफा
पीएम मोदी के मुताबिक शहर में रहने वाले कमजोर लोगों के लिए सरकार जल्द कुछ योजनाएं लेकर आएगी.  पीएम मोदी ने लाल किले के शिखर से बताया कि आने वाले वर्षों में वे उन मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए योजनाएं लेकर आएंगे जो अपना खुद का घर चाहते हैं. जो लोग शहरों, किराए के घरों, झुग्गियों या चालों में रहते हैं उन्हें होम लोन में लाखों रुपये की राहत मिलेगी. इतना ही नहीं ब्याज दरों में भी छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें: कभी खाने की कमी तो कभी महंगाई की मार, आजादी के बाद साल दर साल यूं बदली भारतीय अर्थव्यवस्था

 

देश का बड़ा तबका झुग्गियों में रहता है
पीएम मोदी ने बताया कि देश में अब भी एक बड़ा तबका झुग्गी-बस्तियों में रहता है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार, 17% शहरी निवासी झुग्गियों में रहता है. इतना ही नहीं कई लोग झुग्गी का किराया भी देते हैं.

ये भी पढ़ें: वोडाफोन-आइडिया को Q1 में हुआ 7,840 करोड़ रुपये का घाटा, जानें कितना है ARPU

हाल ही में बढ़े होम लोन के रेट
पिछले साल मई से आरबीआई ने रेपो रेट में 2.5% की बढ़ोतरी की है. परिणामस्वरूप होम लोन सहित सभी ऋणों की कीमत में वृद्धि हुई है. बहुत लंबे समय से लोग लोन पर कम ब्याज दरों की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि अभी उन्हें राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मई 2022 से, आरबीआई ने देश की मुद्रास्फीति को बढ़ने से रोकने के प्रयास में कई बार रेपो रेट बढ़ाया है. इसलिए फरवरी 2023 में रेपो रेट बढ़कर 6% हो गई. इसके बाद आरबीआई ने अप्रैल, जून और अगस्त में इसमें कोई चेंज नहीं किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.