डीएनए हिंदी: वर्ल्ड चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में बुरी तरह से हार के बाद अब टीम इंडिया को लगभग 1 महीने का ब्रेक मिल सकता है. इस महत्वपूर्ण मैच के बाद जुलाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे, और 5 टी 20 मैच होगा. इस सीरीज को आप अपने जियो सिनेमा (Jio Cinema) के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं.
CNBC-TV 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे सीरीज का लाइव प्रसारण करने के लिए Jio Cinema को डिजिटल राइट्स मिल गया है. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच की शुरूआत शाम 7:30 बजे होगी. वहीं, वनडे मैच की टाइमिंग शाम 7 बजे है. दोनों देशों की टीम के बीच टेस्ट मैच और वनडे मैच के बाद 5 मैचों की टी 20 सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा. टी 20 मैच रात 8 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें:
YouTube से करना चाहते हैं कमाई, बस फॉलो करने होंगे ये सिंपल स्टेप्स
12 जुलाई को डोमीनिका में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की शुरूआत करेगा. इसके साथ ही विश्व चैंपियनशिप भी खेलेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के मुताबिक, सीरीज का दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा.
अभी हाल ही में टीम इंडिया लंदन में डब्ल्यूटीसी (WTC) मैच में बुरी तरह हार गया था. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से करारी शिकस्त मिली थी. भारत अब 27 जुलाई से 1 अगस्त तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट ,3 वनडे और 5 टी 20 सीरीज खेलेगा. इसके साथ ही अक्टूबर - नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी तैयारी भी करेगा.
इसके बाद, भारत 5 टी 20 मैच त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में 3 अगस्त से खेलेगा. लास्ट के दो टी 20 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.