Budget 2023: इन देशों में नहीं लगता इनकम टैक्स, जानिए कहां चल रही देश के नागरिकों की मौज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 01, 2023, 10:47 AM IST

Budget

Budget 2023 Live: देश का बजट पेश होने से ठीक पहले यह भी जान लीजिए कि दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां इनकम टैक्स देना ही नहीं पड़ता है.

डीएनए हिंदी: भारत में बजट पेश होने से पहले ठीक सबसे ज्यादा उम्मीद इनकम टैक्स (Income Tax) को लकर लगी होती है. सैलरी वाले लोग उम्मीद लगाए बैठे होते हैं कि टैक्स स्लैब बढ़ जाएगा या प्रतिशत में कमी हो जाएगी. सरकार कई बार आयकर में छूट देती है तो कई बार लोगों को निराशा झेलनी पड़ती है. इस बार भी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट पेश करने से पहले लोगों ने ऐसी ही आशा की है. हालांकि, कुछ देश ऐसे भी हैं जहां इनकम टैक्स देना ही नहीं पड़ता. यानी आप कितना भी पैसा कमाते हों आपसे सरकार एक भी पैसा नहीं मांगेगी.

इन देशों के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि बिना लोगों से इनकम टैक्स लिए भी ये देश अच्छे-खासे अमीर हैं. आइए समझते हैं कि जब सरकार आम लोगों से इनकम टैक्स नहीं लेती है तो आखिर वे अपना खर्च कैसे चलाते हैं और बिना टैक्स लिए भी वे इतने अमीर कैसे हैं?

यह भी पढ़ें- बजट  2023 LIVE: राष्ट्रपति से मिलीं निर्मला सीतारमण, वित्तमंत्री के पिटारे में क्या होगा खास

सऊदी अरब को उसके तेल की वजह से जाना जाता है. तेल के कारोबार के दम पर सऊदी अरब की कमाई इतनी अच्छी है कि वह अपने देश के लोगों से इनकम टैक्स के नाम पर एक भी पैसा नहीं लेता है. हालांकि, यहां के लेगों से सोशल सिक्योरिटी पेमेंट और कैपिटल गेन्स टैक्स के नाम पर थोड़े पैसे जरूर लिए जाते हैं.

ओमान है टैक्स फ्री
अरब की खाड़ी में बसे देश ओमान की कमाई भी तेल पर निर्भर है. तेल की कमाई के बलबूते ओमान ने अपने नागरिकों को टैक्स से मुक्त रखा है.

कतर में नहीं लगता इनकम टैक्स
कतर एक ऐसा देश जहां न तो इनकम टैक्स देना पड़ता है और न ही किसी तरह के कैपिटल गेन्स या अन्य चीजों के लिए पैसा देना पड़ता है. तेल की कमाई इन देशों के लिए भरपूर पैसा पैदा कर देती है.

यह भी पढ़ें- टैक्सपेयर्स के लिए क्या सौगात लेकर आएगा मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट, जानें क्या हैं उम्मीदें

कुवैत में भी मौज ही मौज
कुवैत में तो इनकम टैक्स का कोई प्रावधान ही नहीं है. हर देशवासी को सोशल इंश्योरेंस में थोड़ा योगदान करना होता है.

बरमूडा
छोटे से देश बरमूडा में नियम थोड़े अलग हैं. यहां सैलरी पाने वाले लोगों पर 14 प्रतिशत का पे रोल टैक्स लगता है. इनके अलावा किसी और नागरिक को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.