खुशखबरी: देश की Economy ने भरी रफ्तार, 8.2% की दर से बढ़ी GDP

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 31, 2024, 07:59 PM IST

India's GDP

आर्थिक मोर्चे पर भारत के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी चीन की आर्थिक वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में 5.3 प्रतिशत रही है.

भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च की तिमाही में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी. इसके साथ ही पूरे वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ रेट बढ़कर 8.2 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

शुक्रवार को जारी हुए आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष जनवरी-मार्च 2024 में जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में महज 6.2 प्रतिशत थी. पीएम मोदी ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट पर खुशी जाहिर की है.


यह भी पढ़ें: राहत की बात: 3 घंटे में क्लियर होंगे Health Insurance Claim, देरी हुई तो बीमा कंपनी पर भरेगी चार्ज, IRDAI का अच्छा फैसला

क्या रहा है GDP ग्रोथ रेट क्या रहा

हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तुलना में मार्च तिमाही की वृद्धि रफ्तार में नरमी आई है. दिसंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 8.6 प्रतिशत की उच्च दर से बढ़ी थी. जीडीपी निश्चित अवधि में देश की भौगोलिक सीमा के भीतर उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को बताता है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में देश की जीडीपी 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है. वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत रही थी. एनएसओ ने अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रहने की संभावना जताई थी. 

आर्थिक मोर्चे पर भारत के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी चीन की आर्थिक वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में 5.3 प्रतिशत रही है.

बता दें कि अर्थशास्त्रियों ने जनवरी-मार्च तिमाही में देश का का ग्रोथ 7.6-7.8% के बीच रहने की संभावना जताई थी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

indian economy GDP GDP Growth NSO