ये क्या! क्यों इतने भारतीय छोड़ रहे देश, चौंकाने वाली आई रिपोर्ट

नेहा दुबे | Updated:Jun 14, 2023, 05:40 PM IST

भारतीय क्यों छोड़ रहे नागरिकता?

इस साल लगभग 6,500 करोड़पति भारतवासी अपने देश को अलविदा कह विदेशों में बसने जा रहे है. हालांकि ये आंकड़े साल 2022 के मुकाबले थोड़ा कम है. 2022 में लगभग 7500 भारतीयों ने भारत की नागरिकता (Indian Citizenship) छोड़ी थी.

डीएनए हिंदी: हेनली प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन (Henley Private Wealth Migration) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 6500 करोड़पति भारतीय देश को अलविदा कहने वाले हैं. हालांकि, साल 2022 के मुकाबले ये आंकड़ा थोड़ा कम है. मालूम हो कि वेल्थ एंड माइग्रेशन संस्था दुनिया भर में पलायन करने वाले लोगों पर नजर रखती है. इसने एक रिपोर्ट में बताया है कि 2023 में लगभग 6500 करोड़पति भारतीय हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) (High Net-Worth Individual) भारत छोड़ सकते हैं. करोड़पतियों  के देश छोड़ने की इस लिस्ट में भारत ऊपर से दूसरे स्थान पर है. जबकि हमारा पड़ोसी देश चीन इस लिस्ट में हमशे आगे है. यहां लगभग 13,500 करोड़पति चीन छोड़ने का प्लान कर रहे हैं. 

हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल भारत की स्थिति थोड़ी बेहतर है. साल 2022 में 7500 करोड़पतियों ने भारत की नागरिकता छोड़ दी थी. हेनली प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन के एक रिपोर्ट में ग्लोबल वेल्थ इंटेलीजेंस फर्म “न्यू वर्ल्ड वेल्थ” (Global Wealth Intelligence Firm “New World Wealth”) के रिपोर्ट के  मुताबिक,  भारतीय करोड़पतियों की पंसदीदा जगह सिंगापुर और दुबई है.  

यह भी पढ़ें:  Small Business Idea: अब मोबाइल कंपनियां दे रहीं कमाई का मौका, ये काम करके महीने के कमा सकते हैं 60 हजार रुपये तक

भारत और चीन के अलावा और भी कई देश इस लिस्ट में शामिल है. लगभग 3200 करोड़पतियों के देश छोड़ने के अनुमान से ब्रिटेन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. वहीं, 3000 हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के साथ रूस चौथे स्थान पर बना हुआ है. 

अमीर भारतीयों के देश छोड़ने को लेकर कुछ विशेषज्ञों ने बताया है कि ये हमारे चिंता करने का विषय नहीं है. क्योंकि न्यू वर्ल्ड वेल्थ के मुताबिक, 2031 तक भारतीय करोड़पतियों की आबादी भारत में लगभग 80 % बढ़ने की संभावना है. इसके बाद भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला वेल्थ मार्केट बन जाएगा.  

रिपोर्ट के मुताबिक, जो करोड़पति भारत लौटेंगे वो ज्यादातर फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और टेक्नोलॉजी सेक्टर से होंगे. इसमें खास बात ये है कि अब समृध्द व्यक्ति भी भारत लैटने का सोच रहे हैं. भारत में जैसे- जैसे जीवन स्तर बढ़ेगा , वैसे-वैसे इस संख्या में बढ़ोतरी होती रहेगी.     

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Indian Citizenship Henley Private Wealth Migration High Net-Worth Individual Global Wealth Intelligence Firm