इंडोनेशिया की वजह से महंगा होगा खाने का तेल, बिगड़ेगा रसोई का बजट, वजह क्या है

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 11, 2023, 02:19 PM IST

भारत में Palm Oil की कीमतें बढ़ सकती हैं.

Palm Oil के दाम भारत में बढ़ने वाले हैं. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. यह फैसला आपके रसोई बजट पर भारी पड़ सकता है.

डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे बड़े पाम ऑयल विक्रेता इंडोनेशिया के एक फैसले की वजह से भारत में खाने के तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं. इंडोनेशिया ने अपने देश में रमजान से पहले पाम ऑयल की कीमतों को कम करने के लिए निर्यात (Export) रोकने का फैसला किया है. दुनियाभर में इस फैसले की वजह से पाम तेल की कीमतें अस्थिर हो गईं. इसका असर भारत पर भी पड़ने वाला है. 

भारत, इंडोनेशिया से पाम ऑयल बड़ी मात्रा में खरीदता है. अब इंडोनेशिया तेल एक्सपोर्ट के एक बड़े परमिट को रद्द करने वाला है. भारत अपने पाम ऑयल का करीब 50 फीसदी हिस्सा इंडोनेशिया से ही खरीदता है. भारत पाम ऑयल के मामले में आत्मनिर्भर नहीं है. भारत अपनी जरूरतभर का पाम ऑयल अब तक इंडोनेशिया से ही लेता है.

यह भी पढ़ें: 'डेटॉल से मुंह साफ कर दो भैया कांग्रेस वालों,' निर्मला सीतारमण ने कसा तंज, ठहाकों से गूंज उठा सदन

क्यों बढ़ेंगी भारत में खाने की तेल की कीमतें?

भारत में तेल की कीमतें अभी तक स्थिर थीं. एक अरसे से तेल की कीमतें नहीं बढ़ाई गई थीं. अब सप्लाई चेन बाधित होने की आशंका है. इंडोनेशिया अपनी जरूरतों के लिए निर्यात के कुछ परमिट रद्द कर रहा है. भारत में पाम ऑयल की मांग है, जिसकी वजह से कहीं दूसरी जगह से भारत को पाम ऑयल आयात करना पड़ सकता है. इंडोनेशिया के इस फैसले की वजह से भारत में तेल महंगा हो जाएगा. सरकार खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी में दिए गए टैक्स छूट के फैसले को भी वापस ले सकती है.

यह भी पढ़ें- कैसे घूमें संसद भवन, कैसे देखें सदन की कार्यवाही, क्या है पास हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया?

अप्रैल 2022 में भी इंडोनेशिया ने लिया था फैसला 

अप्रैल 2022 में भी इंडोनेशिया ने एक ऐसा फैसला लिया था, जिसके बाद एक्सपोर्ट को कम किया गया था. दरअसल इंडोनेशिया में ही खाने के तेल की कीमतें बढ़ गई थीं, जिसकी वजह से वहां विरोध प्रदर्शन तक हुए थे. इंडोनेशिया की पहली प्राथमिकता अपने यहां तेल की कीमतों को नियमित करना है. यही वजह है कि एक्सपोर्ट के कुछ परमिट इंडोनेशिया रद्द कर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Indonesia Palm Oil Ramzan Inflation supply chain disruptions commodity prices cooking oil prices