Market Returns : निवेशकों को रास नहीं आया शेयर बाजार, 9 महीने में निफ्टी 3 फीसदी नीचे, पढ़ें वजह

Written By अभिषेक सांख्यायन | Updated: Oct 01, 2022, 02:36 PM IST

इस साल के 9 महीने बीत गए हैं. लेकिन Nifty 50 इंडेक्स में कोई ग्रोथ नहीं हो पाई है. 3 जनवरी , 2022 को निफ्टी 17625 पर थी.

डीएनए हिंदीः 30 सितंबर को RBI ने रेपो रेट में 0.50 bps की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी. शेयर बाजार ने इसका जोरदार स्वागत भी किया. बाजार करीब 2 % ऊपर जा कर बंद हुए लेकिन अभी भी इस साल की शुरुआत के मुकाबले Nifty Index 3 प्रतिशत नीचे ही है. ऐसे में इस वित्त वर्ष में बाजार हरा नहीं हो पाया है. पिछले साल की तरह इस साल भी FPI दबाकर बिकवाली कर रहे है. जिसकी वजह से फाईनेशिंयल मार्केट में दबाव बना हुआ है. पिछले कुछ सालों के आकड़ों को देखें तो ट्रेंड बताता है कि इस साल बाजार में पैसे बनने की उम्मीद कम ही रखें.  

Nifty 50 में कोई ग्रोथ नहीं  
इस साल के 9 महीने बीत गए हैं. लेकिन Nifty 50 इंडेक्स में कोई ग्रोथ नहीं हो पाई है. 3 जनवरी , 2022 को निफ्टी 17625 पर थी. 30 सिंतबर को बाजार में करीब 2 % तेजी के बाद भी Nifty 17095 पर बंद हुआ.

.