Hyundai IPO :अक्टूबर महीने में साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भारत में सबसे बड़ा आईपीओ लाने जा रही है, जिसे सेबी ने मंजूरी दे दी है. इसी के साथ फूड डिलीवरी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) को भी आईपीओ जारी करने की हरी झंडी मिल गई है. जानकारी के अनुसार, हुंडई का आईपीओ 25,000 करोड़ रुपये का होगा, जबकि स्विगी का 11,700 करोड़ रुपये का होगा. इससे पहले, भारत में सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड एलआईसी के पास था, जिसने 2022 में 21,008 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था. मनीकंट्रोल के अनुसार,कंपनी ने जून में इसके लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया था. जिसके बाद सेबी ने हुंडई के इस इश्यू को हरी झंडी दे दी है.
20 साल बाद ऑटोमोबाइल कंपनी का आईपीओ
आपको बता दें भारत में दो दशकों के अंतराल के बाद किसी ऑटोमोबाइल कंपनी का आईपीओ आने वाला है.इससे पहले 2003 में मारुति सुजुकी ने अपना IPO लॉंच लिया था. वित्तीय वर्ष 2024 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री के मामले में हुंडई मोटर्स इंडिया, मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. हुंडई अपने आईपीओ के जरिये 18 से 20 अरब डॉलर के बीच वैल्यूएशन हासिल करने की योजना बना रही है.
भारत में खूब बिकती है इनकी गाडियां
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपने आईपीओ के माध्यम से कंपनी में 17.5% हिस्सेदारी बेच सकती है. अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बाद भारत हुंडई का तीसरा सबसे बड़ा रेवेन्यू का स्त्रोत है. आईपीओ के जरिए, कंपनी अपने पूंजीकरण को बढ़ाते हुए बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहती है. डीआरएचपी के अनुसार, कंपनी ने इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए कोटक महिंद्रा, सिटीबैंक, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी जैसे निवेश बैंकों की सहायता ली है। सेबी की मंजूरी मिलने के बाद, कंपनी जल्द ही आईपीओ की कीमत और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जारी करेगी.
Swiggy को भी हरी झंडी
स्विगी के आईपीओ को मंजूरी मिल गई है, जिसका कुल साइज 11,700 करोड़ रुपये है. आपको बता दें कि स्विगी का यह आईपीओ देश का पांचवां सबसे बड़ा आईपीओ होगा. अप्रैल 2024 में सेबी को कंपनी की तरफ से ड्राफ्ट सौंपा गया था, जिसे अब सेबी ने हरी झंडी दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर्स प्रोसस और सॉफ्टबैंक हैं जो ओएफएस के जरिए अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेच सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.