Instagram Ads पर क्लिक करने से सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल को लगा 10.5 लाख रुपये का चूना, जानें ऑनलाइन स्कैम से कैसे बचें

| Updated: Aug 23, 2023, 10:43 AM IST

Online Scam: एक यूजर ने इंटाग्राम के एक ऐड पर क्लिक किया जिसके बाद उसे 10.5 लाख रुपये की चपत लग गई. जानें कैसे रहें सुरक्षित.

डीएनए हिंदी: आप देश में रोजाना हो रहे नए-नए घोटालों के बारे में तो जानते ही होंगे. हाल ही में सोशल मीडिया पर विज्ञापनों का उपयोग करने वाले घोटाले की संख्या वर्तमान में बढ़ रही हैं. धोखाधड़ी के लिए सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है. ऐसे में अगर आपके पास व्हाट्सएप या फोन पर किसी अनजान नंबर से पैसे कमाने का झांसा देने वाली कॉल आती है तो सावधान हो जाइए. हाल ही में भारत के कर्नाटक के मंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर पेशेवर को ऑनलाइन फ्रॉड में 10.5 लाख रुपये का चूना लग गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और आप खुदको इससे कैसे बचाएं.

आईटी प्रोफेशनल को लगा चूना
इस पूरे मामले में बेंगलुरु के मंगुलुरु का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शामिल है, जिसने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) पर नौकरी के लिए एक विज्ञापन पर क्लिक किया, जिसके कारण उसे 10.5 लाख रुपये का चूना लग गया. अपनी पुलिस रिपोर्ट में  पीड़िता ने दावा किया कि उसने आसानी से तुरंत पैसा कमाने को लेकर इंस्टाग्राम  पर एक विज्ञापन देखा.

ये भी पढ़ें:  AI की मदद से Paytm तोड़ेगा स्कैमर्स की कमर, ऐसे सेफ बनेगा ये डिजिटल पेमेंट ऐप

ऐसे बनीं स्कैम का निशाना
एक महिला इंजीनियर ने इंस्टाग्राम नौकरी के विज्ञापन पर क्लिक किया था, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम विज्ञापन से पैसे गंवाए. विज्ञापन में एक व्हाट्सएप नंबर (9899183689) भी शामिल था, जिस पर "आई एम इंटरेस्टेड" लिखकर भेजना था. विज्ञापन से स्कैम का शिकार हुई पीड़िता ने व्हाट्सएप पर "intrested" लिखकर भेजा.  इसके बाद उस नंबर से महिला को @khannika9912 टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए मैसेज भेजा गया.


7000 के बजाय 9000 रुपये खाते में भेजें
टेलीग्राम ऐप डाउनलोड करने के बाद वह @khannika9912 चैनल से जुड़ी. बाद में उन्हें शुरू में निवेश की गई राशि से 30% अधिक भेजने के लिए कहा गया. महिला ने यूपीआई आईडी पर 7,000 रुपये ट्रांसफर किए और फिर ठगों ने महिला के खाते में 9,100 रुपये ट्रांसफर कर दिए. परिणामस्वरूप महिला को विश्वास हो गया कि पैसे कमाएं जा सकते हैं. महिला ने उसी यूपीआई आईडी पर 20 हजार रुपये भेज दिए. जालसाज़ों ने उन्हें लेन-देन दोबारा करने के लिए कहा था क्योंकि उनके खाते ब्लॉक कर दिए गए थे. निर्देशानुसार, पीड़िता ने विभिन्न यूपीआई आईडी पर कई ट्रांसफर किए, जिसके परिणामस्वरूप अंत में उन्होंने कुल 10,50,525 रुपये का स्कैम में खो दिए.

ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में कम नहीं होगी चीनी की मिठास, सरकार ने जारी किया एक्स्ट्रा कोटा

पुलिस में की शिकायत 
यह महसूस होने पर कि उसके साथ धोखा हुआ है, उसने कांकानाडी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस स्थिति की जांच कर रही है और आईटी अधिनियम की धारा 66C और 66 D के साथ-साथ आईपीसी की धारा 420 के तहत शिकायत दर्ज की है.

कभी ना करें ये गलती
अगर आप भी इस तरह की ऐड्स पर क्लिक करते हैं जहां आपको आसानी से पैसे कमाने के लिए कहा गया होता है तो इस तरह की ऐड पर क्लिक ना करें. यह समझना जरूरी है कि आप किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें इससे आप भी इस तरह के स्कैम का शिकार हो सकते हैं. इस वजह से सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.