ITR Filing से लेकर PM Kisan EKYC तक, इन कामों की है आज आखिरी डेट, जल्द निपटाएं काम, वर्ना होगा नुकसान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 31, 2022, 08:28 AM IST

आज आईटीआर दाखिल (ITR Filing Last Date) करने की आखिरी तारीख भी है. वहीं जिन किसानों ने अभी तक ईकेवाईसी (PM Kisan eKYC) नहीं कराई है उनके लिए भी आखिरी मौका है. साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में नामांकन करने का अंमित दिन भी आज ही है.

डीएनए हिंदीः आज यानी रविवार 31 जुलाई 2022 महीने की आखिरी तारीख है. यह दिन आम लोगों के लिए काफी अहम भी है. आज आईटीआर दाखिल (ITR Filing Last Date) करने की आखिरी तारीख भी है. वहीं जिन किसानों ने अभी तक ईकेवाईसी (PM Kisan eKYC) नहीं कराई है उनके लिए भी आखिरी मौका है. साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में नामांकन करने का अंमित दिन भी आज ही है. ऐसे में देश के लाखों के लोगों के पास कुछ ही घंटे बचे हैं, से तीनों काम करने के. अगर आज भी इन कामों को करने से चूक गए तो काफी नुकसान भी हो सकता है. आइए इनके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं. 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको ईकेवाईसी करने की आज आखिरी तारीख है. अगर आप ईकेवाईसी करना भूल गए हैं तो आज और अभी कर लें. इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं.  

अपने PAN Card से फ्री में कैसे चेक करें अपना CIBIL Score, यहां पढ़ें पूरी जानकारी 

ऑनलाइन ईकेवाईसी कैसे अपडेट करें
चरण 1: पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/NewHome3.aspx  पर जाएं
चरण 2: पेज के दाईं ओर उपलब्ध मज्ञल्ब् ऑप्शन विकल्प पर क्लिक करें
चरण 3: आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें
चरण 4: आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें
चरण 5: ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें और स्पेसिफाइड फील्ड में ओटीपी दर्ज करें

आपका PM Kisan Ekyc  तभी सक्सेसफुल जब वहां दर्ज जानकारी आधार से मेल ,खाएगी और केवाईसी अपडेट समाप्त हो  जाएगा.

आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि
31 जुलाई 2022 को वित्तीय वर्ष 2021-22 या असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए व्यक्तिगत और वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि के रूप में निर्धारित किया गया है, जिनके खातों का ऑडिट करने की आवश्यकता नहीं है. सरकार ने इसकी डेट आगे एक्सटेंड करने से साफ इनकार कर दिया है. ऐसे में आप अगर 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

Income Tax Return: समय से पहले आईटीआर फाइल करने के मिलते हैं ये 7 फायदे 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नामांकन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है. यदि आप फसल बीमा योजना में नामांकन करने की योजना बना रहे हैं, तो आज ही पूरा कर लें. उम्मीदवार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं. इसके लिए आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/  पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा फसल बीमा योजना में नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक समिति, लोक सेवा केंद्र में भी नामांकन करा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.