Jet Airways को लगा बड़ा झटका, BCAS ने रद्द की सुरक्षा प्रशिक्षण से जुड़ी मान्यता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 22, 2022, 10:50 PM IST

एयरलाइन के पुनर्संचालन को लेकर हाल ही में एक बड़ी डील हुई थी लेकिन अब कंपनी को ट्रेनिंग सेंटर के मोर्चे पर झटका लगा है.

डीएनए हिंदी: विमानन सुरक्षा एजेंसी बीसीएएस (BCAS) ने जेट एयरवेज (Jet Airways) की विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण सुविधाओं को दी गई मान्यता वापस ले ली है. रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन के संचालन को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच यह मान्यता वापस ली गई है. कालरॉक कन्सोर्टियम ने दिवाला समाधान प्रक्रिया के माध्यम से दिवालिया एयरलाइन के लिए बोली जीती थी. ऐसे में अब एयरलाइन की वापसी की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है. 

जालान कालरॉक कन्सोर्टियम के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को दावा किया कि मान्यता स्वेच्छा से वापस कर दी गई थी. सूत्रों के अनुसार, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने 18 नवंबर को मान्यता वापस लेने के बारे में एयरलाइन को सूचित कर दिया.

Delhi Metro Advisory: दिल्ली मेट्रो सेवा आज एक घंटे के लिए बंद, DMRC ने बताई वजह

एजेंसी ने क्या दिया तर्क 

बीसीएएस ने एक सूचना में कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकारी ने गुरुग्राम और मुंबई में जेट एयरवेज के दोनों विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (एएसटीआई) को दी गई मान्यता को रद्द कर दिया है. एयरलाइन अपने एएसटीआई की मंजूरी के लिए नए सिरे से आवेदन कर सकती है. 

वर्तमान नियमों के तहत सभी एयरलाइनों के लिए यह अनिवार्य है कि वे अपने सुरक्षा कर्मचारियों, कॉकपिट और केबिन क्रू को अपनी सुविधाओं या अन्य अधिकृत सुविधाओं के माध्यम से विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करें. केवल बीसीएएस द्वारा अनुमोदित सुविधाएं ही प्रशिक्षण प्रदान कर सकती हैं. 

Twitter, Meta और Amazon के बाद Google भी करेगा छंटनी, 10,000 लोगों की नौकरी पर खतरा  

फिर से मांगी जाएगी मान्यता

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा इस साल मई में जेट एयरवेज के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट को फिर से वैध करने के बाद बीसीएएस से अनुरोध किया गया था. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "इसके लिए, हमने स्वेच्छा से जेट 1.0 के एएसटीआई को सरेंडर कर दिया था.  इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि जेट एयरवेज के स्वामित्व को कंसोर्टियम में स्थानांतरित करने पर सुरक्षा कार्य फिर से सक्रिय हो जाएगा और नए बुनियादी ढांचे के लिए नए सिरे से मंजूरी मांगी जाएगी.

(इनपुट-एजेंसी)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Jet Airways BCAS