Reliance Jio: मुकेश अंबानी का Diwali Gift! एक साल तक AirFiber मुफ्त, मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 11, 2024, 10:03 AM IST

Mukesh Ambani 

Jio Diwali Dhamaka offers: दिवाली ऑफर के तहत Jio अपने कस्टमर्स को एक साल के लिए मुफ्त में एयरफाइबर कनेक्शन प्रदान कर रही है. आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं. साथ ही इसके सारे प्रक्रिया के बारे में जानेंगे.

Jio Diwali Dhamaka offers: दिवाली के त्योहार में लोगों को बेहद उम्मीद रहती है कि कंपनियों की तरफ से बेहतरीन ऑफर दिए जाएं. इसको लेकर Jio कंपनी की तरफ से अपने कस्टमर्स के लिए शानदार ऑफर गया है. इसके तहत Jio अपने कस्टमर्स को एक साल के लिए मुफ्त में एयरफाइबर कनेक्शन प्रदान कर रही है. आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं. साथ ही इसके सारे प्रक्रिया के बारे में जानेंगे.

मिलेगा फ्री में एयरफाइबर कनेक्शन
मुकेश अंबानी की कंपनी Jio के इस दिवाली गिफ्ट की बात करें तो इस ऑफर के अंतर्गत फ्री में एयरफाइबर कनेक्शन दिया जा रहा है. ये ग्राहकों के लिए है जो इसका स्पेशल प्लान लेते हैं. ग्राहकों को रिलायंस डिजिटल की ओर से कूपन भी दिए जाएंगे. ये कूपन उनकी प्लान में पैसे के समान होगा. इसलिए ये ऑफर ग्राहकों के लिए और भी शानदार हो जाता है. 

अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा लीजिए
इस प्लान की खास बात ये है कि इसके तहत आपको 800 से ज्यादा चैनल्स की सुविधा मेलेगी. साथ ही आपको 13 से अधिक OTT मंच प्रदान किया जाएगा. इससे आप जब भी मन करे मनचाहा वेब सीरीज और मनचाही फिल्में देख सकेंगे. साथ ही इसके तहत आपको वाई-फाई की सुविधा भी दी जाएगी. इससे आप अनलिमिटेड इंटरनेट चला सकेंगे. 

जानें कौन से प्लान में क्या सब ऑफर है
Rs 599 का प्लान: इसके तहत आपको 30 Mbps की स्पीड उपलब्ध होगी, साथ ही 800 से ज्यादा टीवी चैनल प्राप्त होंगे, 11 से 13 OTT ऐप्स मुफ्त में दिए जाएंगे. 1 वाई-फाई और  6 राउटर प्रदान किए जाएंगे.
Rs 888 का प्लान: इसके तहत आपको 30 Mbps की स्पीड उपलब्ध होगी, 11 से 13 OTT मंच प्राप्त होंगे, साथ ही आपको 4K सेट-टॉप बॉक्स भी मिलेगा.
Rs 899 का प्लान: इसके तहत आपको 100 Mbps की स्पीड उपलब्ध होगी, बाकी सारी वहीं सुविधाएं 888 वाले प्लान की तरह ही होगी.
Rs 1,199 का प्लान: इसके तहत आपको 100 Mbps की स्पीड उपलब्ध होगी, 11 से 14 OTT ऐप्स मुफ्त में मिलेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से