JRD Tata Birth Anniversary : ये सम्मान पाने वाले भारत के पहले और आखिरी कारोबारी हैं जेआरडी टाटा  

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 29, 2022, 01:48 PM IST

JRD Tata Birth Anniversary : जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस (Tata Airlines) की स्थापना की - जो 1946 में एअर इंडिया (Air India) बन गई. अपनी एयरलाइन शुरू करने से पहले, उन्होंने 1925 में टाटा संस (Tata Sons) की शुरूआत की.

डीएनए हिंदी: जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा या जेआरडी टाटा का जन्म (JRD Tata Birth Anniversary) 29 जुलाई 1904 को पेरिस में प्रख्यात व्यवसायी रतनी दादा दादाभाई टाटा और सुजैन ब्रियर के घर हुआ था. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति तो थे ही साथ में उन्हें फ्लाइंग में भी काफी रुचि थी. इसलिए उन्होंने 1932 में टाटा एयरलाइंस (Tata Airlines) की स्थापना की - जो 1946 में एअर इंडिया (Air India) बन गई. अपनी एयरलाइन शुरू करने से पहले, उन्होंने 1925 में टाटा संस (Tata Sons) की शुरूआत की. अक्टूबर 1932 में, जब वह जुहू मड में शिफ्ट हुए तो उन्होंने भारत की पहली हवाई सेवा का उद्घाटन किया गया.

टाटा की वेबसाइट जेआरडी टाटा के हवाले से कहती है, 1932 में अक्टूबर महीने की सुबह, वो कराची से हमारे पहले पिछले मेल के साथ, बॉम्बे के लिए एक उद्घाटन उड़ान पर खुशी से उड़े. जैसे ही हम सौ मील प्रति घंटे की रफ्तार से अपने मंजिल की ओर बढ़ रहे थे, मैंने अपने वेंचर की सफलता और इसके लिए काम करने वालों की सुरक्षा के लिए एक मौन प्रार्थना की. हम उन दिनों एक छोटी टीम थे. 

 

 

1938 में, 34 साल की उम्र में, जेआरडी टाटा टाटा संस के अध्यक्ष चुने गए. इसने उन्हें भारत के सबसे बड़े औद्योगिक समूह का प्रमुख बना दिया. उन्होंने अपने दूसरे चचेरे भाई नौरोजी सकलतवाला से टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला. दशकों तक, जेआरडी टाटा व्यवसाय के शीर्ष पर बने रहे और स्टील, इंजीनियरिंग, बिजली, रसायन में प्रमुख हितों के साथ टाटा समूह के विशाल समूह को निर्देशित किया.

Gold Price Today: चार दिनों में 3700 रुपये से ज्यादा मंहगी हुई चांदी, सोना 51,600 रुपये के करीब 

व्यापारिक साम्राज्य को संभालते हुए, उन्होंने भारत के वैज्ञानिक, चिकित्सा और कलात्मकता को बढ़ााने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस साइंसेज और नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आट्र्स, अब भारत में कुछ प्रमुख संस्थानों के रूप में जाने जाते हैं. 

Income Tax Return: इस साल मिले एरियर पर कैसे बचाए टैक्स, जानें यहां 

जेआरडी टाटा को अपने जीवन में कई पुरस्कार और सम्मान मिले. सबसे प्रमुख रूप से उन्हें 1955 में पद्म विभूषण दिया गया था. उसके बाद, उन्हें 1983 में फ्रेंच लीजन ऑफ ऑनर मिला. जेआरडी टाटा को 1992 में भारत रत्न मिला, वह भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने वाले पहले उद्योगपति बने. वह आज तक भारत रत्न से सम्मानित होने वाले एकमात्र उद्योगपति हैं. भारत में परिवार नियोजन आंदोलन को सफलतापूर्वक लागू करने की दिशा में उनकी पहल और प्रयासों को मान्यता देने के लिए उन्हें संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जेआरडी टाटा का 89 वर्ष की आयु में नवंबर 1993 में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में निधन हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.