IDBI BANK: देश में एक के बाद बैंकों का निजीकरण हो रहा है, तो वहीं RBI ने एक और सरकारी बैंक को बेचने के लिए क्लीयरेंस दे दिया है. दरअसल, जल्द ही सरकारी IDBI बैंक बिकने जा रहा है, जिसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने खरीदने के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों की जांच की है.
निवेशकों के जांच के बाद RBI के द्वारा ' फिट एंड प्रॉपर' की रिपोर्ट दी जा चुकी है. वहीं इस रिपोर्ट के बाद IDBI Bank की प्राइवेटाइजेशन का रास्ता क्लियर हो चुका है. RBI द्वारा मिली क्लीयरेंस के बाद IDBI बैंक को खरीदने वाली कंपनियां अपनी आगे की कार्रवाई कर सकती है.
RBI के क्लीयरेंस के बाद सरकार इस साल के वित्त वर्ष में IDBI बैंक का फाइनेंशियल बिड की मांग कर सकती है. चलिए जानते हैं कि IDBI बैंक को खरीदने के लिए कौन-कौन सी कंपनियां रेस में हैं.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में बताया गया है कि RBI बैंक ने IDBI बैंक को खरीदने के लिए सभी कंपनियों को मंजूर दे दी है. जानकारी के मुताबिक IDBI बैंक को खरीदने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक और NBD Emirates का नाम है, जिसमें सबसे आगे Fairfax India Holdings खरीदने के लिए है. जानकारी के मुताबिक Fairfax India Holdings बैंक की 60.7% हिस्सेदारी लेने की चाह रख रही है.
IDBI बैंक की ये डील कब और कैसे होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ये अनुमान है कि इस बैंक सरकार और LIC की कुल होल्डिंग्स में 60.7% हिस्सेदारी खरीद सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक Kotak Bank के साथ Fairfax India Holdings और NBD Emirates रेस में है, लेकिन बैंक खरीदने के रेस में सबसे आगे Fairfax India Holdings है.
ये भी पढ़ें:बादल क्यों, कब और कैसे फटते हैं? जानें Cloudburst का पूरा A to Z
वहीं ये भी रिपोर्ट है कि Fairfax India Holdings को RBI ने इस डील को करने के लिए अहम मंजूरी दे दी है. Fairfax India Holdings के चेयरमैन भारतीय मूल के कनाडाई अरबपति प्रेम वत्स हैं. प्रेम वत्स ने वर्ष 1985 में Fairfax की शुरुआत की थी.
शुरुआती समय में इस कंपनी का नाम Markel Financial था, लेकिन कुछ समय बाद इसका नाम बदलकर Fairfax Financial रख दिया गया था, जिसके बाद से कई सारे अन्य इंश्योरेंस कंपनियों को खरीद लिया . इस कंपनी के मालिक प्रेम वत्स ने साल 2019 में हैम्बलिन इन्वेस्टमेंट काउंसिल के वाइस चेयरमैन चुने गए, इसके साथ ही प्रेम वत्स ब्लैकनार्थ इनीशिएटिव के CO-Founder और Directer भी हैं.
कनाडा में रहने वाले प्रेम वत्स भारत के निवासी है, इनका जन्म हैदराबाद में हुई है. उनके बड़े भाई कनाडा में रहते थे.कुछ समय बाद ये भी वहीं चले गए. कनाडा में कुछ समय बाद वहां से उन्होंने इंश्योरेंस कंपनियां खरीदना शुरू कर दिया. प्रेम वत्स ने अपना पूरा कारोबार दुनियाभर में फैला रखा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.