Krishi UDAN Scheme: कृषि उड़ान योजना से जुड़ेंगे 21 नए एअरपोर्ट, सरकार इन मुद्दों पर भी देगी ध्यान

नेहा दुबे | Updated:Feb 15, 2023, 11:28 AM IST

Krishi UDAN Scheme

Krishi UDAN Scheme: सरकार 21 नए एअरपोर्ट को कृषि उड़ान योजना के तहत शुरू करने वाली है. यहां जानिए इससे किसानों को क्या फायदा मिलेगा.

डीएनए हिंदी: सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को कहा कि कृषि उड़ान योजना एक बड़ी सफलता रही है और केंद्र सरकार इसके तहत एडिशनल 21 एअरपोर्ट को शामिल करने की योजना बना रही है.

सिंधिया ने आयोजित पहले जी20 कृषि प्रतिनिधियों की बैठक के दूसरे दिन के विचार-विमर्श के बारे में जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा, "कम से कम 31 एअरपोर्ट कृषि उड़ान के तहत हैं. हम कृषि उड़ान के तहत 21 और हवाईअड्डों को शामिल करने के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ बात कर रहे हैं."

क्विक एग्रीकल्चरल के लिए कृषि उड़ान पर फोकस

उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों के क्विक एग्रीकल्चरल के लिए स्पेशल फ्लाइट कृषि उड़ान (Krishi Udan) को बड़ी सफलता मिली है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट में उगाए जाने वाले नींबू, कटहल और अंगूर को न केवल देश के अन्य हिस्सों में बल्कि जर्मनी, लंदन, सिंगापुर और फिलीपींस जैसे अन्य देशों में भी पहुंचाया जाता है.

G20 में कृषि क्षेत्रों पर होगी बात

G20 एग्रीकल्चर डिप्टीज की पहली बैठक के दूसरे दिन, प्रतिनिधि चार प्रमुख प्रायोरिटी वाले क्षेत्रों पर विचार-विमर्श जारी रखेंगे जिसमें फूड सिक्योरिटी और न्यूट्रिशन, क्लाइमेट स्मार्ट दृष्टिकोण के साथ सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, इंक्लूसिव एग्रीकल्चर वैल्यू चैन और फूड सप्लाई सिस्टम और एग्रीकल्चर ट्रांसफॉर्मेशन का डिजिटलीकरण. बता दें कि 15 फरवरी को आयोजन के अंतिम दिन, प्रतिनिधि कृषि कार्य समूह (Agriculture Working Group) के प्रमुख डिलिवरेबल्स पर विचार-विमर्श करेंगे.

यह भी पढ़ें:  Gold Price Today: सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी में बनी मजबूती, जानें आज का रेट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Krishi UDAN Scheme Jyotiraditya Scindia benefits of Krishi UDAN Scheme krishi UDAN