Railway Ticket: बच्चों की टिकट बुकिंग के किराये पर बोला रेल मंत्रालय, जानिए क्या है इससे जुड़ा नियम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 17, 2022, 09:00 PM IST

रेल मंत्रालय ने उन खबरों को लेकर नियम स्पष्ट किया है, जिनमें कहा गया था कि अब भारतीय रेल में 1 से 4 साल तक की उम्र के बच्चों का भी टिकट खरीदना होगा.

डीएनए हिंदी: यदि आप अपने छोटे बच्चों के साथ ट्रेन का सफर करना चाहते हैं और आपको यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि बच्चों के टिकट खरीदने हैं या नहीं तो यह खबर आपके लिए है. केंद्रीय रेलवे मंत्रालय ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों के रेल टिकट से जुड़े नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

रेल मंत्रालय ने स्पष्टीकरण उन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि बच्चों के रेल टिकट से जुड़े नियम बदल गए हैं. अब भारतीय रेल में सफर करते समय यात्री को अपने 1 से 4 साल तक की उम्र के बच्चों का भी टिकट खरीदना होगा. 

पढ़ें- Bullet Train Progress Report: जानिए कहां कितना काम हो गया पूरा, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

क्या है बच्चों के रेल टिकट का मौजूदा नियम

रेलवे की तरफ से बच्चों के टिकट को लेकर अपने यात्रियों को छूट दी जाती है. इस छूट के नियमों के मुताबिक, किसी भी यात्री को अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट नहीं खरीदना होगा. ऐसे बच्चे रेल में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. रेलवे मंत्रालय ने कहा है कि इस नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

मंत्रालय ने प्रेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PIB India) के ट्वीट को भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया है, जिसमें इस नियम से जुड़ी भ्रामक खबरों से सावधान किया गया है.

पढ़ें- Indian Railways Rule: अब आप ट्रेन से भी पार्सल कर सकते हैं बाइक, जानिए इसके नियम

किस परिस्थिति में खरीदना है बच्चों का टिकट

पढ़ें- श्रीलंका में जासूसी पोत, पाक में सैनिक पोस्ट, क्या ऐसे 'घेरकर' भारत को कोई संकेत दे रहा चीन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

IRCTC IRCTC latest updates irctc ticket booking Indian Railway Fare indian Railway