डीएनए हिंदी: देश में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए हैं. इन नई दरों के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित कई राज्यों में तेल की कीमतों में कमी आई है.
नए रेट के बाद राजस्थान में पेट्रोल 0.59 रुपये सस्ता होकर 108.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं राजस्थान में डीजल के दाम 0.54 रुपये कम हुए हैं जिसके बाद डीजल 93.74 रुपये लीटर हो गया है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल में 0.40 रुपये का उछाल देखने को मिला है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 103.18 रुपये हो गई है. जबकि डीजल 96.15 रुपये हो गया है.
उत्तर प्रदेश में भी डीजल के दाम में 0.20 रुपये की गिरावट आई है. डीजल की नई कीमत 89.47 है, वहीं पेट्रोल पुराने रेट पर बिक रहा है. हरियाणा और बिहार में भी तेल की कीमतों में गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें - Realme 10 Pro Plus 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
पंजाब में महंगा हुआ तेल
बता दें कि, पंजाब में पेट्रोल 0.33 रुपये बढ़कर 96.92 रुपये लीटर हो गया है. जबकि डीजल 0.32 रुपये के उछाल के बाद 87.26 रुपये लीटर पहुंच गया है.
महानगरों की कीमतों में नहीं आया कोई बदलाव
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है
यह भी पढ़ें - Investment के लिए 15x15x15 का अपनाएं फॉर्मूला, जिंदगी भर होगी कमाई
बता दें कि, तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए बदलाव को जारी करती हैं. आप घर बैठे SMS के जरिए भी अपने शहर के डीजल और पेट्रोल के रेट के बारे में पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से RSP के साथ शहर के पेट्रोल पंप कोड को 9224992249 पर मैसेज करना है. आपको मैसेज के जरिए तेल की नई कीमतों की जानकारी मिल जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.