LIC Share Price Today: लगातार 8वें दिन LIC Share में गिरावट, निवेशकों 18 दिन में हुआ बड़ा नुकसान 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 09, 2022, 11:37 AM IST

LIC Share Price Today: एलआईसी के शेयरों में लगातार 8वें दिन गिरावट देखने को मिली है, लिस्टिंग के बाद से शेयर इश्यू प्राइस से 24 फीसदी नीचे आ चुका है.

डीएनए हिंदी: पिछले महीने एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) 17 मई को शेयर बाजार में ओपन हुआ था. उसे बाद से निवेशकों ने आज तक मुनाफे तक मुंह नहीं देखा है. बीते 8 कारोबारी सत्रों से कंपनी के शेयर (LIC Share Price) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से शेयर रोज ऑल टाइम लो बना रहा है. एलआईसी के इश्यू प्राइस (LIC Issue Price) के अनुसार मिनि​मम लॉट में निवेश करने वालों निवेशकों को 18 दिनों में 3000 रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. जोकि करीब 24 फीसदी की गिरावट को दर्शा रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में कंपनी का शेयर कितने रुपये पर कारोबार कर रहा है और आने वाले दिनों में एलआईसी के शेयरों में निवेश करना बेहतर होगा या नहीं. 

एलआईसी के शेयरों में लगातार 8वें दिन गिरावट 
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के शेयरों में लगातार 8वें दिन गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर एलआइसी का शेयर 1.25 फीसदी यानी 9.20 रुपये की गिरावट के साथ 728.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज कंपनी का शेयर 730.50 रुपये पर ओपन हुआ था. जबकि ए​क दिन पहले कंपनी का शेयर 738 रुपए पर बंद हुआ था. 

इन चार सरकारी बैंकों में सेविंग अकाउंट पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, देखें कितनी होती है कमाई 

ऑल टाइम लो पर पहुंचा कंपनी का शेयर 
एलआईसी का आज कारोबारी सत्र के दौरान अपने ऑलटाइम लो पर पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 723.70 रुपये के पर ऑल टाइम लो पर पहुंचा. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 736.15 रुपये के साथ दिन के हाई को भी छुआ है. वैसे 18 दिनों में यानी जब से कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई है तब से इसमें करीब 24 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 

Crude Oil के दाम आसमान पर, जाने आपको कितनी चुकानी होगी Petrol और Diesel की कीमत 

15 शेयरों में निवेश करने वालों को 3 हजार से ज्यादा का नुकसान 
17 मई को कंपनी लिस्ट हुई थी, उससे पहले कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 949 रुपये था. निवेशकों को कम से कम कंपनी के 15 शेयरों में निवेश करना था. इसका मतलब है कि एलआईसी के आईपीओ में कम से कम 14,235 रुपए का निवेश करना अनिवार्य था. जिनकी वैल्यू मौजूदा समय में 723.70 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 10,855.5 रुपए रह गई है. इसका मतलब है कि 15 शेयरों में निवेश करने वालों को अभी तक 3,379.5 रुपए का नुकसान हो चुका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

LIC Share LIC IPO share market