LPG Price: अक्टूबर शुरू होते ही महंगाई का झटका, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में फिर बढ़त

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 01, 2024, 08:25 AM IST

अक्तूबर की शुरुआत में ही ग्राहकों को महंगाई का झटका लग गया है. 1 अक्टूबर 2024 से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा देखने को मिलेगा.

LPG Price Hike: अक्टूबर महीने की शुरुआत आज से हो चुकी है. महीने के पहले ही दिन ग्राहकों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. 1 अक्टूबर 2024 से ऑयल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी है. हालांकि, घरेलू सिलेंडर की दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दिल्ली समेत कई शहरों में बढ़े दाम
नए रेट्स के मुताबिक, दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये से बढ़ाकर 1740 रुपये कर दी गई है. वहीं अगर मुंबई की बात करें तो वहां पर इसकी कीमत 1644 रुपये से बढ़कर 1692.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1802.50 रुपये से बढ़कर 1850.50 रुपये में लोगों को मिलेगा. वहीं चेन्नई में भी इसकी कीमत 1855 रुपये से बढ़ाकर 1903 रुपये कर दी गई है.


ये भी पढ़ें-सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट हो सकता है बंद, पैरेंट्स को 1 अक्टूबर से पहले करना होगा ये जरूरी काम


July 2024 से लगातार बढ़ रही हैं कीमतें
यह ध्यान देने वाली बात है कि 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में जुलाई 2024 के बाद से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बता दें कि 1 जुलाई 2024 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लोगों को राहत देते हुए कीमतों में 30 रुपये की कमी की थी, लेकिन इसके बाद हर महीने कीमत बढ़ रही है. अगस्त 2024 में यह सिलेंडर 8.50 रुपये महंगा हुआ था और सितंबर में इसकी कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी.

घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर
जहां एक तरफ कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा महिला दिवस पर दी गई राहत के बाद से घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई थी. फिलहाल दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर स्थिर है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.