डीएनए हिंदी: देशभर में बढ़ती महंगाई के चलते केंद्र सरकार की ओर से आज से 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये तक कम कर दी गई है. आज यानी 30 अगस्त 2023 आम लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये सस्ता सस्ता मिलेगा. वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को LPG गैस सिलेंडर 400 रुपये सस्ता मिलेगा. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के करीब 9.6 करोड़ लाभार्थियों को 400 रुपये कम कीमत वाला रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. इस प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख और लोगों को जल्द ही जोड़ा जाएगा. केंद्र सरकार की इस छूट से 33 करोड़ एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को फायदा होगा.
गैस सिलेंडर की नई कीमतें
शहर |
नई कीमतें |
पुरानी कीमतें |
नई दिल्ली |
903 रुपये |
1,103 रुपये |
भोपाल |
908 रुपये |
1,108 रुपये |
जयपुर |
906 रुपये |
1,106 रुपये |
कोलकाता |
929 रुपये |
1,129 रुपये |
मुंबई |
902.50 रुपये |
1,102.50 रुपये |
चेन्नई |
918.50 रुपये |
1,118.50 रुपये |
केंद्र सरकार पर 7,680 करोड़ बढ़ जाएगा बोझ
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओणम और रक्षा बंधन की के चलते कीमतें कम कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों को खास उपहार दिया है. इसके परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2023-2024 में सरकार पर 7,680 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें: 1,000 रुपये महीना बचाकर बने करोड़पति, ये रहा एक दम सिंपल फॉर्मूला
मार्च में बढ़े थे एलपीजी सिलेंडर के दाम
मार्च 2023 में 14 .2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद दिल्ली में कीमत बढ़कर 1,103 रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें: महंगाई को काबू करना सरकार की प्राथमिकता, जानें B20 समिट में क्या बोलीं निर्मला सीतारमण
500 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर.
इस साल पांच राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. इसी के चलते मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 500 रुपये में एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है. दूसरी ओर, राजस्थान में भी 500 रुपये का गैस सिलेंडर देने की योजना को लागू किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.