डीएनए हिंदी: भले आज महीने की पहली तारीख को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (Domestic LPG Price Today) में कोई बदलाव ना देखने को मिला हो, लेकिन 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Price Today) के दाम में लगातार 5वें महीने में गिरावट देखने को मिली है. देश के चारों महानगरों में 19 किलोग्राम सिलेंडर में 91.5 रुपये से लेकर 100 रुपये तक गिरावट आई है. इससे होटल और रेस्त्रां के इनपुट कॉस्ट को कम करने और आम लोगों को महंगे भोजन से राहत मिल सकती हैै. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सितंबर के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कितनी गिरावट देखने को मिली है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट
आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार के कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार 5वें महीने में गिरावट देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 19 किलोग्राम का कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम क्रमश: 91.5 रुपये, 100 रुपये, 92.50 रुपये और 96 रुपये की गिरावट आई है. जिसके बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1885 रुपये, कोलकाता में 1995.50 रुपये, मुंबई में 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं.
Gold and Silver Price Crash: 25 महीने के लोएस्ट लेवल पर चांदी, सोना भी हुआ धड़ाम
लगातार पांच महीने से कम हो रहे हैं दाम
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में जुन से गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है. मई के महीने में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 19 किलोग्राम का कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम क्रमश: 2354 रुपये, 2454 रुपये, 2306 रुपये और 2507 रुपये थे. तब से इन चारों महानगरों में क्रमश: 469 रुपये, 458.50 रुपये, 462 रुपये और 462 रुपये की गिरावट आ चुकी है.
PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए बड़ा अपडेट, इन अकाउंट्स में नहीं आएगा रुपया
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में नहीं हुआ बदलाव
वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. जुलाई के महीने में आखिरी बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिले थे. जिसके बाद दिल्ली में दाम 1053, कोलकाता में 1079 रुपये, मुबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये देखने को मिले थे. यह बदलाव 6 जुलाई को हुए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.