Bajaj Group: कौन हैं टेबल टेनिस चैंपियन नीरज बजाज, मुंबई में खरीदा 252 करोड़ रुपये का फ्लैट

नेहा दुबे | Updated:Mar 15, 2023, 01:00 PM IST

Niraj Bajaj

Who is Niraj Bajaj: नीरज बजाज एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. राहुल बजाज की मृत्यु के बाद अब वह बजाज ग्रुप का नेतृत्व कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: मुंबई तेजी के साथ लग्जरी फ्लैट्स का हब बनता जा रहा है. देश की आर्थिक राजधानी में बजाज ग्रुप (Bajaj Group) के प्रमोटर नीरज बजाज (Niraj Bajaj) ने 252 करोड़ रुपए में ट्रिपलएक्स फ्लैट खरीदा है. इसके साथ ही बजाज भारत के सबसे महंगे फ्लैट के मालिक बन गए हैं. पिछले महीने वेलस्पन ग्रुप (Welspun Group) के बीके गोयनका (BK Goenka) ने मुंबई में 240 करोड़ रुपए में एक फ्लैट खरीदा था. हालांकि, सबसे महंगा घर खरीदने का उनका रिकॉर्ड समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका. बजाज का फ्लैट दक्षिण मुंबई (South Mumba) के वालकेश्वर (Walkeshwar) इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की तीन मंजिलों में फैला होगा. फ्लैट का क्षेत्रफल 18,000 वर्ग फुट होगा. नीरज बजाज (Niraj Bajaj) और मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के बीच डील फाइनल हुई है. भवन का निर्माण अभी शुरू हुआ है.

बजाज ग्रुप (Bajaj Group) के डायरेक्टर ने इस आलीशान बिल्डिंग के टॉप के तीन फ्लोर बुक कर लिए हैं. उनका घर राजभवन के पास है. भवन का रेट 1.4 लाख रुपये प्रति वर्ग भोजन है. इमारत मालाबार हिल्स (Malabar Hills) में स्थित है. नीरज बजाज (Niraj Bajaj) ने बिल्डिंग की 29, 30, 31वीं मंजिल खरीदी है. उन्होंने बिल्डिंग की आठ पार्किंग भी खरीदी हैं. बजाज (Bajaj) फिलहाल मुंबई के पेदार रोड (Paidar Road) में रहता है. यह परिवार 50 साल पुराने बिल्डिंग की दो मंजिलों पर रहता है. बिल्डिंग मॉडर्न फैसिलिटीज से लैस है. बता दें कि घर में प्राइवेट पोल (Private Poll) और पर्सनल (Personal Rooftop) रूफटॉप होगा. इस सौदे की स्टांप ड्यूटी 15 करोड़ रुपये है.

कौन हैं नीरज बजाज (Niraj Bajaj)? 

नीरज बजाज (Niraj Bajaj) एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. राहुल बजाज की मृत्यु के बाद, वह बजाज समूह का नेतृत्व कर रहे हैं. वह 2021 में समूह के अध्यक्ष बने. बता दें कि राहुल बजाज उनके चचेरे भाई थे. नीरज बजाज ऑटो के बोर्ड सदस्य भी हैं, जो बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) सहित कई लोकप्रिय दोपहिया वाहन बनाती है. वह बजाज आलियांज (Bajaj Allianz) और जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) में निदेशक मंडल में रह चुके हैं. नीरज बजाज (Niraj Bajaj) की उम्र करीब 69 साल है. उनके पास 35 साल का कॉर्पोरेट अनुभव है.

नीरज का जन्म 1954 में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में की. उन्होंने मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज (Sydenham College) से कॉमर्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (Harvard Business School) से एमबीए किया. वह जिस समूह का नेतृत्व करता है उसमें 50,000 कर्मचारी हैं. ग्रुप का मार्केट कैप 4,50,000 करोड़ रुपए है.

वह बछराज एंड कंपनी, जमनालाल संस (Chairman of Bachhraj & Company, Jamnalal Sons) और कई अन्य बजाज समूह (Bajaj Group) की कंपनियों के अध्यक्ष हैं.

वह भारत के एक चैंपियन टेबल टेनिस खिलाड़ी भी थे. उन्होंने 1970 और 77 के बीच सात वर्षों तक टेबल टेनिस में भारत का रिप्रेजेंट किया. उन्हें चार बार भारत का नंबर टेबल टेनिस खिलाड़ी का दर्जा दिया गया. वह तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन भी थे. इस दौरान नीरज को अर्जुन अवार्ड (Arjuna Awardee) भी मिला है.

उनकी पत्नी का नाम मीनल (Minal) है. उनके दो बच्चे हैं - कृति (Stanford University, California, यूएसए से एमएससी) और नीरव बजाज (Harvard Business School से एमबीए).

उनके दो अन्य भाई-बहन हैं - मधुर (Madhur) और शेखर बजाज (Shekhar Bajaj). नीरज तीनों में सबसे छोटा है. फोर्ब्स के अनुसार, 2022 में तीन भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों की कुल संपत्ति लगभग 65,000 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें:  EPFO Member: EPF की कैसे होती है गणना, यहां जानें पूरा तरीका जिससे आपको मंथली मिलेगी इतनी पेंशन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Who is Niraj Bajaj Niraj Bajaj net worth mumbai Niraj Bajaj wealth