कम उम्र में अपने दम पर बनी 12 हजार करोड़ से भी ज्यादा की मालकिन, फिर हो गया ये...

Written By नेहा दुबे | Updated: Jul 22, 2023, 02:11 PM IST

Neha Narkhede

अगर आपके अन्दर स्किल और जूनून हो तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं. आज हम एक ऐसी ही महिला की स्टोरी शेयर कर रहे हैं जिसने अपने दम पर 13000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. जानिए कौन है ये सख्श...

डीएनए हिंदी: भारतीयों ने हर जगह अपना परचम लहराया है. इसी के तहत विदेशी कंपनियों में भारतीयों की सफलता की बात करें तो इंडियन यहां भी पीछे नहीं है. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), गूगल (Google) जैसी बहुत सी दिग्गज कंपनियों के सफलता में भी इंडियन्स ने खूब हाथ बटाया हैं. बात करें भारतीय महिलाओं की तो ये भी विदेशी कंपनी पर कब्जा करने में पुरूषों से पीछे नहीं हैं. ऐसी ही एक महिला नेहा नारखेड़े (Neha Narkhede) हैं. जिनका जन्म पुणे में हुआ है. ये दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों की स्थापना या नेतृत्व करने वाले भारतीयों की लिस्ट में अभी जल्द ही शामिल हुई हैं. बता दें कि नेहा भारत की सबसे कम उम्र की स्व-निर्मित महिला उद्यमी है. फोर्ब्स के रिपोर्ट (Forbes Report) के मुताबिक, नेहा नारखेड़े को अमेरिका की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल किया गया है. 

पुणे में पली-बढ़ी नेहा नारखेड़े ने इस मुकाम को पाने के लिए बहुत मेहनत किया है. इसके साथ ही नेहा फोर्ब्स की अमेरिका की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिलाओं की लिस्ट में भी अपनी पहचान बना ली है. बता दें कि नेहा सॉफ्टवेयर कंपनी कॉन्फ्लुएंट और फ्रॉड डिटेक्शन कंपनी ऑसिलर की को-फाउंडर के रूप में अपनी जगह बनाई हुई हैं.

साल भर में 8600 करोड़ रुपये की गंवा दिए 

नेहा को साल 2021 में 8वीं सबसे अमीर भारतीय महिला का खिताब मिला था. ये खिताब इन्होंने अपनी कंपनी के  ब्लॉकबस्टर आईपीओ के दम पर जीता था. इनकी नटवर्थ करीबन 13,380 करोड़ रुपये आंकी गई थी. इनकी खास बात ये है कि इन्होंने भारत की सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड महिला एंटरप्रेन्योर के रूप में खुद को बनाए रखा है. बता दें कि साल 2022 हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक, इनकी संपत्ति तेजी से घटकर 4,700 करोड़ रुपये रह गई. इनकी संपत्ति में अचानक से लगभग एक साल की अवधि के दौरान ही 8,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का गिरावट देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:  Bindi Business Idea: इस बिजनेस को सिर्फ 10,000 रुपये में करें शुरू, होगी लाखों की कमाई

नेहा नारखेड़े के करियर की शुरुआत

नेहा का जन्म और बचपन महाराष्ट्र के कॉलेज शहर पुणे में गुजरा. इन्होंने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद नेहा आगे की पढ़ाई के लिए जॉर्जिया टेक अमेरिका चली गईं. इन्होंने सॉफ्टवेयर दिग्गज ओरेकल से अपने करियर की शुरुआत की.

जानें नेहा की संपत्ति का विवरण

फोर्ब्स के आंकड़ो के मुताबिक, साल 2019 में नेहा की कुल संपत्ति 360 मिलियन डॉलर थी. जो साल 2020  में बढ़कर 600  मिलियन डॉलर हो गई. इसके बाद इनकी संपत्ति तेजी से बढ़कर साल 2021 में 925 मिलियन डॉलर हो गई. फिर साल 2022 में इनकी संपत्ति घटकर 490 मिलियन डॉलर बच गई. बात करें इनकी वर्तमान संपत्ति की तो 520 मिलियन डॉलर या लगभग 4,268 करोड़ रुपये रह गया है.

कैसे गढ़ी सफलता की कहानी?

बता दें कि नेहा एक ओपन सोर्स मैसेजिंग सिस्टम अपाचे काफ्का की सह-निर्माता के पद पर हैं. इन्होंने लिंक्डइन (LinkedIn) में काम करते हुए अपनी टीम के साथ एक ओपन सोर्स मैसेजिंग सिस्टम अपाचे काफ्का डेवलप किया था. इससे साइट के डेटा को हैंडल करने में मदद मिलती है. नेहा और इनके दो लिंक्डइन के साथियों ने साल 2014 में जॉब छोड़कर कॉन्फ्लुएंट कंपनी की स्थापना किया था. कॉन्फ्लुएंट एक क्लाउड सॉल्यूशन देने वाली कंपनी है जो अन्य दूसरी कंपनियों को बड़े पैमाने पर डेटा प्रोसेस करने में मदद करती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.