Meta India में भगदड़ जारी, अब पब्लिक पॉलिसी चीफ और Whatsapp इंडिया हेड ने दिया इस्तीफा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 15, 2022, 09:16 PM IST

Meta इंडिया हेड के दो हफ्ते बाद ही मेटा के पब्लिक पॉलिसी चीफ और व्हॉट्सएप इंडियन हेड ने इस्तीफा दे दिया.

डीएनए हिंदी: मेटा इंडिया प्रमुख अजीत मोहन के बाद मंगलवार को मेटा पब्लिक पॉलिसी चीफ राजीव अग्रवाल और और Whatsapp इंडिया हेड अभिजीत बोस ने इस्तीफा दे दिया. इसकी पुष्टी खुद मेटा की ओर से की गई है. साथ ही दोनों को मेटा की ओर से शुभकामनाएं दी गई है. व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने अभिजीत बोस को भारत में व्हाट्सएप के पहले हेड के रूप में उनके जबरदस्त योगदान के लिए धन्यवाद किया.

कैथकार्ट ने कहा कि अभिजीत बोस ने नई सेवाएं देने में काफी मदद की. इसका हमसें जुड़े लाखों लोगों और व्यवसायों को फायदा मिला है. भारत के लिए व्हाट्सएप बहुत कुछ कर सकता है, और हम भारत के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए उत्साहित हैं।"

पढ़ें- Shraddha Murder Case: 35 टुकड़े करने वाले हत्यारे आफताब के बारे में गूगल पर ये बातें क्यों हो रही हैं सर्च

मेटा के फेसबुक और व्हॉट्सएप हेड होंगे शिवनाथ ठुकराल

अ​भिजीत को बधाई देने के साथ ही कैथकार्ट ने नई नियुक्ति की भी घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि अब शिवनाथ ठुकराल मेटा के भारत पब्लिक पॉलिसी डॉयरेक्टर होंगे. शिवनाथ भारत में मेटा के सभी प्रोडक्ट्स जैसे व्हॉट्सऐप, फेसबुक के डॉयरेक्टर के रूप में काम करेंगे. वहीं अभिजीत बोस ने अपने लिंक्डिंइन अकाउंट पर इस्तीफे की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी अगली नौकरी को लेकर उत्साहित हूं. एक छोटे से ब्रेक के बाद​ फिर से उद्यमशीलता की दुनिया में शामिल होने का प्लान बना रहा हूं.

पढ़ें- NPS calculator: हर महीने पाना चाहते हैं 2.23 लाख रुपये का पेंशन तो ऐसे करें निवेश

बता दें कि हाल ही में मेटा के स्वामित्व वाली फेसबुक ने 11000 हजार कर्मचारियों के छंटनी की घोषणा की  थी. कंपनी के इस कदम से लोगों को बड़ा झटका लगा था. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद इसका ऐलान करते हुए माफी मांगी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.