मु्केश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल के लिए बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अपनी कंपनी के को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए प्रवासी भारतीयों की मदद ली है. उनका मकसद है कि मकसद रिलायंस रिटेल के ग्रॉसरी चेन और ऑनलाइन फैशन रिटेल बिजनेस AJIO के ऑपरेशंस को व्यवस्थित करना है.
प्रवासी भारतीयों को किया हायर
इकोनॉमिक टाइम्स में छपि रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस रिटेल ने यूरोप, अमेरिका और दक्षिण एशिया के देशों में काम करने वाले प्रवासी भारतीयों को हायर किया है. ऐसा करने के पीछे वजह है कि ऑपरेशंस को बेहतर करने के साथ मार्जिन्स को भी सफलता मिल सके.
युवा भारतीय कारोबारियों को किया जाएगा ट्रेंड
अब इन भारतीयों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे युवा भारतीय कारोबारियों के एक समूह को ट्रेंड करेंगे और भविष्य तैयार करेंगे. कंपनी की योजना है कि इन सभी करोबारियों को इकठ्ठा करके कंपनी के भविष्य तय करेंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में घुला जहर, सबसे ज्यादा जहांगीरपुरी में 397 पर पहुंचा AQI
20 से 30 प्रोफेशनल्स करेंगे ज्वाइन
रिलायंस रिटेल के एक एग्जीक्यूटिव के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 से 30 प्रोफेशनल्स – जिनमें कुछ प्रवासी हैं और कुछ भारत से हैं – ने हाल ही में कंसल्टेंट के तौर पर ज्वॉइन किया है. इनका काम सप्लाई चेन, फाइनेंस, ऑपरेशंस, कैटेगिरी, इन्वेंट्री मैनेजमेंट और खास तौर पर मार्जिन्स पर काम करना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.