धनतेरस पर मुकेश अंबानी की कंपनी लेकर आई गजब ऑफर, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं सोना

Written By रईश खान | Updated: Oct 29, 2024, 04:00 PM IST

jio smart gold scheme

Jio Financial SmartGold: मुकेश अंबानी की कंपनी ज‍ियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्ट गोल्ड फीचर (SmartGold) शुरू किया है.

देशभर में आज धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन मां लक्ष्मी और कुबरे की पूजा की जाती है. आज के दिन सोना (Gold) खरीदना शुभ माना जाता है. इसी मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने शादार स्कीम लॉन्च की है. यह स्कीम ज‍ियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने पेश की है. इसके तहत मात्र 10 रुपये में सोना खरीद सकते हैं.

मुकेश अंबानी की कंपनी ज‍ियो फाइनेंस ने धनतेरस के दिन स्मार्टगोल्ड फीचर (SmartGold) शुरू किया है. इसके जरिए कस्टमर डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि ग्राहक महज 10 रुपये से भी गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं. यह डिजिटल गोल्ट फिजिकली खरीदने से सस्ता और सुरक्षित होगा.

Jio Finance App पर स्मार्टगोल्ड स्कीम के जरिए ग्राहकों पर सोना खरीदने के लिए दो ऑप्शन दिए गए हैं. पहला कि वह निवेश की कुल राशि तय करके निवेश कर सकते हैं. इससे आपके लिए उस दिन के रेट के हिसाब से यूनिट अलॉट हो जाएगा. दूसरा ग्राहक सोने के वजन यानी ग्राम के अनुसार निवेश कर सकते हैं. 

घर पर होगी डिलीवरी
स्मार्टगोल्ड योजना के तहत फिजिकल गोल्ड की डिलीवरी 0.5 ग्राम तक होगी. इससे ज्यादा की होल्डिंग पर ही होगी. सोना आपको 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्‍ध होगा. ग्राहक चाहे तो जियो ऐप से सीधा सोने का सिक्का खरीदकर होम डिलीवरी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- 'वो हार्दिक पांड्या नहीं, तुमने जल्दबाजी कर दी', पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने टीम इंडिया को चेताया


क्या है गोल्ड का भाव?
फिलहाल सोने का भाव  (Gold Rate) एमसीएक्स पर 78,536 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं घरेलू बाजार में IBJA की वेबसाइसट के अनुसार, सोना का रेट (24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड) 78,250 रुपये चल रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.