जानिए Mukesh Ambani से लेकर Ratan Tata तक क्यों नहीं पहनते इन रंगों के कपड़े

मनीष कुमार | Updated:Jul 26, 2023, 03:54 PM IST

Rich People Wear These Colors: अंबानी, टाटा से लेकर मार्क जुकरबर्ग जैसे बहुत सारे करोड़पति लोग इन 5 तरह के कपड़ों को पहनने से बचते हैं. आइए जानते हैं क्या है वजह.

डीएनए हिंदी: भारत हो या फिर विदेश आपने अक्सर देखा होगा कि बिजनेसमैन और अमीर लोग हमेशा साधारण रंग के कपड़ों को पहनते हैं. आखिर ऐसा क्यों है कि इतने बड़े बिजनेसमैन होने के बाद भी सत्या नडेला (Satya Nadella) या सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) जैसे लोग कभी भी चटकीले रंग के कपड़े पहने हुए दिखाई नहीं देते हैं. दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह है कि अमीर बिजनेसमैन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अधिकतर समय हमेशा प्लानिंग में जुटे रहते हैं. वे खुदको सिंपल और सोबर रखते हैं. दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), रतन टाटा (Ratan Tata), मार्क जुकरबर्ग से लेकर स्टीव जॉब्स जैसे लोग साधारण कपड़े पहनते हैं. कभी कभी तो वे सिंपल टीशर्ट में ही अपने ऑफिस चले जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Artificial Intelligence ने किया ऐसा कमाल, बना डाला 24 घंटे काम करने वाले एंकर

रंगों के होते है कई मतलब
अक्सर लोगों के मन में रंगों को लेकर एक धारणा बनी रहती है. उदाहरण के लिए, सफेद एक क्लासिक कलर है जो प्योरिटी, क्लीननेस और सोफिस्टिकेटिड लगता है. वहीं ब्लैक कलर; पावर, मिस्ट्री और आपके एलिगेंस को प्रदर्शित करता है. नीला रंग आत्मविश्वास और अधिकार का प्रतीक है. इस बात में कोई आश्चर्य नहीं कि ब्रिटिश राजघरानों के लोग अक्सर रॉयल ब्लू कलर पहने हुए नजर आते हैं.

अमीर दिखना चाहते हैं तो इस तरह के कपड़ों से बनाए दूरियां
फैशन बहुत पर्सनल चॉइस का मामला है. लोग अपने मन मुताबिक कपड़े पहनना पसंद करते हैं. मगर आप अमीर दिखना चाहते हैं अपने रुतबे को मेंटेन करना चाहते हैं तो आपको अपनी अलमारी में इन 5 तरह कपड़ों को रखने से बचना चाहिए.

1. नियॉन और फ्लोरोसेंट शेड्स
2. मल्टी कलर प्रिंट और पैटर्न वाली ड्रेस
3. पेस्टल ड्रेस (बेबी पिंक, मिंट ग्रीन आदि)
4. टक्सेडो, शायनी और मैटेलिक लुक वाली ड्रेस
5. जरूरत से ज्यादा फेड कलर वाली ड्रेस

यह भी पढ़ें: क्या आपको बनना है Mutual Fund एक्सपर्ट? इन 3 बातों से बरसेगा पैसा

थोड़ा सा बदलाव और दिखने लगेंगे अमीर
वैसे आप चाहे तो अपने मन मुताबिक कपड़े पहन सकते हैं. यदि आपको अमीरों की तरह दिखना है तो मीडियम डार्क ड्रेसेज को अपनाएं, साथ ही कोशिश करें कि आप प्लेन ड्रेस ही पहनें. इससे लोग आपको सभ्य और इंटेलेक्चुअल भी मानने लगते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Mukesh Ambani ratan tata