New GST Rates From Today: जानिए क्या होगा सस्ता और क्या महंगा, देखें पूरी लिस्ट

सौरभ शर्मा | Updated:Jul 18, 2022, 07:57 AM IST

New GST Rates From Today: पिछली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग (GST Council Meet) में आटा, दही, पनीर, होटल के कमरें, हॉस्पिटल के बेड तक पर जीएसटी बढ़ा दिया है. वहीं दूसरी ओर कुछ सामान और सर्विस सस्ती होने जा रही है.

डीएनए हिंदी: आज से आम लोगों के लिए काफी खास है, इसका कारण है कि कुछ जरूरी सामान और सेवाएं महंगे होने जा रहे हैं. पिछली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग (GST Council Meet) में आटा, दही, पनीर, होटल के कमरें, हॉस्पिटल के बेड तक पर जीएसटी बढ़ा दिया है. वहीं दूसरी ओर कुछ सामान और सर्विस सस्ती होने जा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि पिछले महीने, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minster Nirmala Sithraman) की अध्यक्षता में राज्य सरकारों के वित्त मंत्रियों की ओर से किन सामान और सेवा​ओं पर टैक्स लगाया है और किन पर टैक्स कम या टैक्स के दायरे सेबाहर किया है. 

आज से महंगे होंगे यह सामान और सर्विस 

यह भी पढ़ें:- GST Rate Hike: 18 जुलाई से दूध, दही, चेकबुक समेत कई चीजें होंगी महंगी, यहां देखें पूरी लिस्ट

चीजें जो सस्ती होंगी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

GST GST Rate Hike nirmala sitharaman GST council