Noel Tata: नोएल टाटा को Tata Trusts का बनाया गया चेयरमैन, समझें इस फैसले के पीछे का गणित

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 11, 2024, 02:37 PM IST

noel tata

नोएल टाटा टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन के तौर पर अपने सौतेले भाई रतन टाटा का स्थान लेंगे. ये फैसला मुंबई में हुई बैठक में यह सर्वसम्मति से लिया गया है.

रतन टाटा के निधन के बाद लोगों के जेहन में ये सवाल लगातार कौंध रहा था कि अब टाटा ट्र्स्ट का नया चेयरमैन कौन होगा. इसको लेकर लगातार कई अटकलबाजियों हो रही थी, लेकिन अब इस पर विराम लग गया है.सीएनबीसी टीवी18 चैनल की ओर से सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नोएल टाटा अब टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन होंगे. 11 अक्टूबर यानी आज नोएल टाटा को टाटा समूह की शाखा टाटा ट्रस्ट्स का अध्यक्ष बनाया गया है.

सर्वसम्मति से लिया गया ये फैसला
वे इस पद के लिए अपने सौतेले भाई रतन टाटा की जगह लेंगे. आपको बताते चलें कि विगत 9 अक्टूबर को 86  साल के रतन टाटा का मुंबई में इलाज के दौरान निधन हो गया था. चैनल ने सूत्रों के आधार पर बताया कि नोएल टाटा को कंपनी की एक मीटिंग के बाद अध्यक्ष बनाया गया. ये मीटिंग मुंबई आज यानी 11 अक्टूबर को हुई थी. साथ ही बताया गया कि ये फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है.


ये भी पढ़ें: Haryana में कांग्रेस आपसी कलह की हुई शिकार, क्या राहुल गांधी लेंगे एक्शन?


समझें इस फैसले के पीछे का गणित
रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की, उनका कोई वारिश नहीं है. उन्होंने टाटा ट्रस्ट्स में अपने किसी उत्तराधिकारी का ऐलान नहीं किया था. चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक नोएल टाटा को चेयरमैन बनाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह  रतन टाटा की दूरदर्शी योजनाओं का ख्याल रखते हुए लिया गया. इस फैसले की महत्वता को देखते हुए कॉरपोरेट वकील एचपी रनिना ने बताया कि टाटा ट्रस्ट की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए नोएल टाटा का चयन बेहद सही फैसला है.

उनके तजुर्बे का पूरा लाभ संगठन को होगा. उन्होंने आगे कहा कि 'सबको पूरी तरह से निरंतरता और सामंजस्य बने रहने की उम्मीद है. हमें पूरा यकीन है कि टाटा ग्रुप बेस्ट आने में अभी बाकी है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से