Apple को पछाड़ Nvidia बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, जानें क्या हैं तरक्की के राज

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 27, 2024, 06:53 PM IST

एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियों को पछाड़ते हुए बीते दिन Nvidia दुनिया की मोस्ट वैल्युएबल कंपनी बन गई. LSEG के आंकड़ों के अनुसार, एनवीडिया ( Nvidia) का शेयर बाजार मूल्य कुछ समय के लिए 3.53 लाख करोड़ डॉलर ($3.53 trillion) तक पहुंच गया.

एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियों को पछाड़ते हुए बीते दिन Nvidia दुनिया की मोस्ट वैल्युएबल कंपनी बन गई.  LSEG के आंकड़ों के अनुसार, एनवीडिया ( Nvidia) का शेयर बाजार मूल्य कुछ समय के लिए 3.53 लाख करोड़ डॉलर ($3.53 trillion) तक पहुंच गया, जबकि एप्पल का बाजार मूल्य 3.52 लाख करोड़ डॉलर ($3.52 trillion) रहा. बता दें, एनवीडिया ने शुक्रवार को दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में एप्पल को पीछे छोड़ दिया, क्योंकि इसके नए सुपरकंप्यूटिंग एआई चिप्स की अत्यधिक मांग के कारण कंपनी के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई. आपको याद दिला दें कि दून में भी कुछ दिनों के लिए एनवीडिया सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही थी. 

किस वजह से आई तेजी, समझें?
LSEG के आंकड़ों के मुताबिक, नए सुपरकंप्यूटिंग एआई चिप्स की बहुत ज्यादा डिमांड के चलते कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है, जिसका सीधा असर उसके वैल्यूएशन पर पड़ रहा है. अक्टूबर में एनवीडिया के शेयर 18 फीसदी तक चढ़े थे. कुछ दिन पहले Chatgpt के स्वामित्व वाली ओपनएआई ने फंडिंग राउंड की घोषणा भी की थी, जिसका असर भी कंपनी के वैल्यूएशन पर पड़ा. एनवीडिया ओपनएआई के जीपीटी-4 (OpenAi's GPT-4) जैसे तथाकथित फाउंडेशन मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले चिप्स बनाती है. 

AI की तरफ कंपनियों का रुझान
AJ Bell के निवेश निदेशक Russ Mould ने कहा कि अधिक से अधिक कंपनियां अब अपने रोजमर्रा के काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई को अपना रही हैं, जिसके चलते एनवीडिया के चिप्स की डिमांड मजबूत बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि आगे भी एनवीडिया के शेयरों में तेजी बनी रह सकती है.  आपको बता दें हाल ही में Nvidia ने भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी की घोषणा की है. भारत में कंपनी के पहले AI शिखर सम्मेलन में एक फायरसाइड चैट के दौरान, एनवीडिया सीईओ जेन्सन हुआंग और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने AI क्षेत्र में देश की क्षमता पर चर्चा की.


यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani या Nita Ambani में से किसकी चलती है? Reliance चेयरमैन ने मजाक-मजाक में खुद ही खोला राज


 

क्या है Nvidia?
Nvidia कॉर्पोरेशन एक प्रौद्योगिकी कंपनी है जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट ( जीपीयू ) के डिजाइन और निर्माण के लिए जानी जाती है.  Nvidia प्रोसेसर का एक प्रमुख डिजाइनर है, जिसे वीडियो गेम के लिए ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट या GPU के रूप में जाना जाता है. हालांकि, कंपनी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सेवाओं के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही है, और एआई चिप्स की अग्रणी आपूर्तिकर्ता बन गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.