Pallonji Mistry, जिन्होंने बनाया था इस देश के सुल्तान का महल, जानें खास बातें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 28, 2022, 01:01 PM IST

पल्लोनजी मिस्त्री ने 1971 में ओमान के सुल्तान के महल और वहां कई मंत्रिस्तरीय भवनों का निर्माण किया

पलोनजी मिस्त्री (Pallonji Mistry) ने ओमान के सुल्तान (Sultan of Oman) के महल के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी, साथ उन्होंने वहां के कई मंत्री स्तरीय भवनों का भी निर्माण किया था.

डीएनए हिंदी: भारत में जन्मे अरबपति पलोनजी मिस्त्री (Pallonji Mistry) का मुंबई में निधन हो गया है. वह 93 वर्ष के थे. कंपनी के एक प्रवक्ता ने भारतीय टाइकून की मौत की पुष्टि की. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात को उनके दक्षिण मुंबई स्थित घर पर उनकी नींद में ही मौत हो गई. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट ( Smriti Irani tweet) किया कि पलोनजी मिस्त्री, एक युग का अंत. जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक उनकी प्रतिभा, काम पर उनकी सज्जनता को देखना था. परिवार और उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना. 

150 साल पुराना है Pallonji Group
मिस्त्री और उनका परिवार शापूरजी पलोनजी ग्रुप को नियंत्रित करता है, जो 150 साल पहले शुरू हुआ था और आज 50 से अधिक देशों में 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है. इसकी ऐतिहासिक परियोजनाओं में भारतीय रिजर्व बैंक और मुंबई में ओबेरॉय होटल और ओमान के सुल्तान के लिए नीला और सुनहरा अल आलम महल शामिल हैं.

RBI और Hotel Taj का निर्माण करने वाले Pallonji Mistry का 93 साल की उम्र में निधन

आइए आपको भी बताते हैं Pallonji Mistry की खास बातें 

Pallonji Mistry Pallonji Mistry dies Pallonji Mistry Net Worth