Parameswaran Iyer होंगे Niti Aayog के अगले सीईओ, अमिताभ कांत 30 जून को छोड़ेंगे पद 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 24, 2022, 05:12 PM IST

परमेश्वरन अय्यर, अमिताभ कांत की जगह भारत सरकार के सार्वजनिक नीति थिंक टैंक के तीसरे मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनेंगे. कांत का कार्यकाल 30 जून 2022 को पूरा होगा।

डीएनए हिंदी: सरकार ने 24 जुलाई को रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर परमेश्वरन (Parameswaran Iyer) को नीति आयोग (Niti Aayog) का नया सीईओ नियुक्त किया. यूपी कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी अय्यर, अमिताभ कांत (Amitabh Kant) की जगह भारत सरकार के सार्वजनिक नीति थिंक टैंक के तीसरे मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनेंगे. सरकारी अधिसूचना के अनुसार अय्यर का कार्यकाल मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून 2022 को पूरा होने पर शुरू होगा.

 

 

अय्यर के नाम पर मिली मंजूरी 
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री परमेश्वरन अय्यर, एलएएस (यूपी:81), सेवानिवृत्त को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है, श्री अमिताभ कांत का कार्यकाल 30.06.2022 को पूरा होने जा रहा है. अय्यर की नियुक्ति भी उसके बाद होगी और तब तक और उन्हीं नियमों और शर्तों पर होगी, जो अमिताभ कांत के कार्यकाल में लागू थे. 

बैंक ऑफ इंडिया के बाद इस बैंक ने शुरू की स्पेशल एफडी, 11 महीनों में मिलेगा भारी भरकम रिटर्न 

लगतार बढ़ रहा था कांत का कार्यकाल 
कांत को निश्चित दो साल के कार्यकाल के लिए 17 फरवरी, 2016 को नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग) के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था. बाद में उन्हें 30 जून, 2019 तक का विस्तार दिया गया था. इस महीने के अंत तक, जून 2019 में उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया गया था. जून 2021 में, कांत को एक और एक साल का विस्तार मिला.

Gautam Adani Birthday: गौतम अडानी की इन 6 कंपनियों ने निवेशकों पर बरसाया है रुपया 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Niti Aayog Niti Aayog CEO Amitabh Kant Niti Aayog New CEO