दीवाली तक 7 रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, पढ़ें रिपोर्ट 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 19, 2022, 06:28 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. अनुमान है फ्यूल के दाम में 5-7 रुपये तक कम हो सकते हैं. 

डीएनए हिंदीः लंबे समय से स्थिर चल रहे पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही जानकारों का कहना है कि दीवाली तक पेट्रोल और डीजल 7 रुपये तक सस्ता हो सकता है. वास्तव में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price in International Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. जिसके बाद 87 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसकी वजह से जानकार कह रहे हैं कि दीवाली तक आम लोगों को राहत देते हुए ऑयल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आ सकती है. 

क्रूड ऑयल के दाम में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट 
मौजूदा भारतीय समय 6 बजे इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही हैै. आंकड़ों के अनुसार ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ 89.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी क्रूड ऑयल के दाम डब्ल्यूटीआई 2.78 फीसदी की गिरावट के साथ 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही है. जानकारों की मानें तो इसके और कम होने का अनुमान है. 

क्यों आई गिरावट?
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार आईएमएफ और वर्ल्ड की ओर से मंदी को लेकर आया अनुमान, फेड मीटिंग में ब्याज दरों में इजाफा होने के संकेत और डॉलर इंडेक्स में तेजी की वजह से क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर यूरोप में गैस संकट में राहत मिलने की संभावना का भी तेल की कीमतों में असर देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 87 डॉलर प्रति बैरल प्रति ओंस पर आ सकते हैं. 

Petrol Diesel Price September 19, 2022: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर के दाम फ्रेश प्राइस 

7 महीनों में 39 फीसदी तक गिर चुके हैं दाम 
बीते 7 महीनों की बात करें तो क्रूड ऑयल के दाम में 39 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. मार्च के महीने में क्रूड ऑयल के दाम 147 डॉलर प्रति बैरल के साथ हाई पर पहुंच गए थे. जो आज 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे देखने को मिल रहे हैं. जिसका मतलब है कि इन सात महीनों में क्रूड ऑयल की कीमत में 39.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. हाल ही में क्रूड ऑयल की कीमत 86 डॉलर प्रति बैरल पर भी आ गई थी, लेकिन ब्रेंट क्रूड ऑयल ने तुरंत बाउंस बैक किया और दाम 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए थे. 

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, अब तुरंत कर लें यह काम, आ जाएगा अकाउंट में रुपया 

भारत में क्रूड ऑयल के दाम में भी गिरावट 
वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर क्रूड ऑयल 237 रुपये प्रति बैरल की गिरावट के साथ 6,573 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. आज क्रूड ऑयल 6,806 रुपये प्रति बैरल पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 6,557 रुपये प्रति बैरल तक के निचले स्तर पर पहुंचा. 

Gold Silver Price Today : सोने के दाम में फिर गिरावट, चांदी में उछाल, यहां देखें फ्रेश रेट 

7 रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल 
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आने की उम्मीद काफी बढ़ गई है. जब उनसे पूछा गया कि पेट्रोल और डीजल के दाम में कितनी गिरावट देखने को मिल सकती है, तो जवाब में उन्होंने कहा कि दीवाली तक पेट्रो और डीजल के दाम में 5 से 7 रुपये प्रति लीटर तक गिरावट देखने को मिल सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.