डीएनए हिंदी: पेट्रोल, डीजल की कीमतों (Petrol and Diesel Price Today) में बुधवार, 29 जून, 2022 को कोई बदलाव नहीं हुआ है. 21 मई को, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार पेट्रोल (Petrol Price) पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price) पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रही है. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ट्वीट में कहा था कि उत्पाद शुल्क में कमी से सरकार को प्रति वर्ष लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा. जिसके बाद उन्होंने राज्य सरकारों से भी इसी का पालन करने और फ्यूल पर वैट कम करने को कहा था.
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 96.72 रुपये प्रति लीटर है, जो उत्पाद शुल्क में कटौती से पहले 105.41 रुपये प्रति लीटर थी.
- राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है, जो पहले की कीमत 96.67 थी.
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर खुदरा बिक्री कर रहा है.
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत आज 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत आज 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
Petrol Diesel Price : फ्यूल की कीमत में राहत जारी, देखें आज कितने चुकाने होंगे दाम
कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट
वहीं दूसरी ओर आज इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन पिछले तीन सत्रों में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 111 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर कारोबार कर रहा था. अगर बात ब्रेंट क्रूड ऑयल की करें तो 0.79 फीसदी गिरावट के साथ 117.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.