डीएनए हिंदी: अतंर्राष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों (Petrol-Diesel Price 2 September) में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में काफी इजाफा हुआ. आज ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 1.93 अमेरिकी डॉलर यानी 2.24% की बढ़ोतरी हुई. अब 1 बैरल ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 88.16 अमेरिकी डॉलर है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड ऑयल की कीमतों में 2.30 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत प्रति बैरल 85.55 अमेरिकी डॉलर हो गई है. आइए जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का देश के शहरों (Petrol-Diesel Price Today) में क्या प्रभाव पड़ा है. कहां दाम कम हुई और कहां ज्यादा.
भारत के प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें
शहर |
1 लीटर पेट्रोल की कीमत |
1 लीटर डीजल की कीमत |
नई दिल्ली |
₹ 96.72 |
₹ 89.62 |
कोलकाता |
₹ 106.03 |
₹ 92.76 |
मुंबई |
₹ 106.31 |
₹ 94.27 |
चेन्नई |
₹ 102.63 |
₹ 94.27 |
ये भी पढ़ें: डीडीए के जल्द बदलेंगे नियम, अब हाउसिंग स्कीम में मिलेंगे सबको फ्लैट
इन शहरों में हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव
देहरादून में पेट्रोल की कीमतों में 0.06 की कमी के बाद यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 95.28 रुपये हो गई है. वहीं शिमला में 0.29 और श्रीनगर में 0.44 रुपये पेट्रोल सस्ता हो गया है. शिमला में पेट्रोल की कीमत अब 97.58 रुपये लीटर और श्रीनगर में 102.11 रुपये लीटर हो गई है.
वहीं डीजल की बात करें तो देहरादून में डीजल 0.03 रुपये, शिमला में 0.14 रुपये और श्रीनग में 0.21 रुपये सस्ता हो गया है. इसके बाद डीजल की कीमत देहरादून में 90.29 रुपये प्रति लीटर, शिमला में 83.36 रुपये लीटर और श्रीनगर में 87.03 रुपये प्रति लीटर हो गई है. देश के बाकी शहरों में अभी तेल की कीमतें स्थिर हैं.
ये भी पढ़ें: संतान को घर से बेदखल करने के बाद भी मां-बाप को देना होगा पैतृक संपत्ति में से हिस्सा, पढ़ें ये नियम
SMS के जरिए जानें पेट्रोल-डीजल के दाम
आमतौर पर रोजाना सुबह करीब 6-7 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट अपडेट हो जाते हैं. इतना ही नहीं अब आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रोजाना के दाम SMS के जरिए भी जान सकते हैं.
1.अगर आप इंडियन ऑयल (Indian Oil) से पेट्रोल भरवाते हैं तो RSP लिखकर स्पेस दें फिर पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेंज दें.
2.अगर वहीं आप भारत पेट्रोलियम यानी बीपीसीएल (BPCL) के पंप से पेट्रोल भरवाते हैं तो आप RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं.
3.हिंदुस्तान पेट्रोलियम यानी एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता मैसेज में HPPrice लिखें और उसे 9222201122 नंबर पर भेज दें आपको तुरंत पेट्रोल-डीजल के दाम मैसेज के जरिए प्राप्त हो जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.